थांदला अनुभाग क्षैत्र का निरीक्षण करने पहुंचे-कलेक्टर!

निरीक्षण करने पहुंचे-कलेक्टर! थांदला अनुभाग क्षैत्र का निरीक्षण करने पहुंचे-कलेक्टर!

Bhaskar Hindi
Update: 2021-08-12 09:20 GMT
थांदला अनुभाग क्षैत्र का निरीक्षण करने पहुंचे-कलेक्टर!

डिजिटल डेस्क | झाबुआ कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा आज थांदला अनुभाग क्षैत्र का भ्रमण एवं निरीक्षण करने पहुंचे। जहां पर जनपद पंचायत कार्यालय द्वारा शापिंग कॉम्पलेक्स की तैयारी तथा केशव उद्यान की तैयारी का निरीक्षण किया। कलेक्टर द्वारा रोस्टर निरीक्षण के लिये अनुविभागीय राजस्व कार्यालय एवं तहसील कार्यालय का निरीक्षण किया। यहां पर सभी व्यवस्थाओं को देखा एवं लंबित न्यायालय प्रकरण का तत्काल निराकरण करने के निर्देश दिये। इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सुश्री ज्योति परस्ते एवं तहसीलदार श्री शक्ति सिंह चौहान उपस्थित थे। कलेक्टर महोदय के साथ यहां पर कलेक्टर कार्यालय झाबुआ का रोस्टर निरीक्षण दल जिसमें श्री भरत व्यास आदि उपस्थित थे। इसके पश्चात् सिविल अस्पताल थांदला में 500 एमपीएम ऑक्सीजन प्लाट का निरीक्षण किया यहां पर सम्पूर्ण शेड तैयार हो चुका है। शासन से ऑक्सीजन प्लाट हेतु मशीन आना शेष है। जो शीघ्र ही प्राप्त होने वाली है एवं यहां सिविल अस्पताल में नवीन 30 बेड कोविड वार्ड का फिता काटकर शुभारंभ किया।

यहां पर जनरेटर एवं एक्स-रे मशीन के लिये शासन को पत्र लिखा गया है। जनप्रतिनिधियों को बताया कि यहां पर शीघ्र ही एक्स-रे मशीन व जनरेटर की व्यवस्था की जावेगी। यहां पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सिद्धार्थ जैन भी उपस्थित थे। इसके पश्चात ट्रेचिंग ग्राउण्ड का निरीक्षण कर नगर परिषद द्वारा कचरा डिस्पोज करने की प्रक्रिया पर गहरा असंतोष जाहीर किया एवं स्वच्छता निरीक्षक श्री गौरांगसिंह राठौर को 7 दिवस में यहां की व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिये। इस संबंध में मुख्य नगरपालिका अधिकारी को निर्देश दिये की इस संबंध में नगर निगम इंदौर, भोपाल से सम्पर्क कर व्यवस्था का प्रशिक्षण प्राप्त करे एवं कार्यवाही सुनिश्चित करे। इसके पश्चात मछलीमाता स्थित नवोदय विद्यालय पहुंचे यहां पर टेªचिंग ग्राउण्ड के कारण हो रही समस्या का निराकरण करने का आश्वासन दिया एवं यहां पर वृक्षारोपण किया। इसके पश्चात् मछलीमाता स्थित मॉडल स्कुल पहुंचे यहां पर व्यवस्था का जायजा लिया। श्री मिश्रा शासकीय महाविद्यालय पहुंचे यहां पर जनभागीदारी समिति की बैठक में उपस्थित हुए।

इस बैठक में व्यवस्था को लेकर नाराजगी व्यक्त की एवं बैठक में जनभागीदारी समिति के प्रस्तावों पर जनभागीदारी समिति के सदस्यों से चर्चा कर प्रस्ताव पर अपनी सहमति निश्चित बिन्दुओं पर दी गई। एवं जनभागीदारी समिति के सदस्यों से आव्हान किया की क्षैत्र के दानदाताओं एवं समाजसेवियों को जोडे एवं इस समिति की बैठक का विवरण प्राचार्य श्री डॉ.जी.सी.मेहता द्वारा प्रस्तुत किया गया। यहां पर वृक्षारोपण कर क्षैत्र को हरा-भरा करने का संदेश दिया। उपस्थित छात्र-छात्राओं से टीकाकरण के लिये अपील की एवं जिन छात्र-छात्राओं द्वारा टीकाकरण करवा लिया गया है, उन छात्रों से अपील की अपने गांव में भी शतप्रतिशत टीकाकरण करवाए। कलेक्टर महोदय के निरीक्षण के दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सुश्री ज्योति परस्ते, तहसीलदार श्री शक्तिसिंह चौहान, बीएमओ डॉ. श्री अनिल राठौर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत श्री आर.सी. हालू, नगर परिषद अध्यक्ष श्री बंटी डामोर, श्री कमलेश भाभर, प्रेस आयोग मध्यप्रदेश प्रभारी श्री पवन नाहर, वरिष्ठ पत्रकार श्री मनोज उपाध्याय, श्री अविनाश गिरी, श्री जितेन्द्र घोडावत, पार्षद एवं भाजपा मण्डल अध्यक्ष श्री समर्थ ‘गोलू‘ उपाध्याय, पार्षद श्री रोहित बेरागी, सीएमओ श्री अशोक चौहान, कोषालय अधिकारी श्री एम.डी.चौहान एवं प्रभारी पीआरओ श्री सुधीर कुशवाह उपस्थित थे।

Tags:    

Similar News