शतप्रतिशत कोविड़ वैक्सिनेशन हेतु सभी से सक्रिय भागीदारी करने कलेक्टर ने की अपील!

शतप्रतिशत कोविड़ वैक्सिनेशन हेतु सभी से सक्रिय भागीदारी करने कलेक्टर ने की अपील!

Bhaskar Hindi
Update: 2021-06-12 09:19 GMT
शतप्रतिशत कोविड़ वैक्सिनेशन हेतु सभी से सक्रिय भागीदारी करने कलेक्टर ने की अपील!

डिजिटल डेस्क | राजगढ़ कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह द्वारा राजगढ़ शहर के शतप्रतिशत नागरिकों के कोविड वैक्सिनेशन के लिए 13 जून, 2021 से प्रारंभ हो रहे वृहद टीकाकरण अभियान में सभी से सक्रिय भागीदारी निभाने की अपील की गई है। उन्होने कहा है कि कोरोना वायरस संक्रमण, मास्क से मुक्ति तथा सामान्य तरीके से जीवन यापन के लिए राजगढ़ शहर के शतप्रतिशत 18 वर्ष से ऊपर के सभी नागरिक कोविड की वैक्सीन अनिवार्य रूप से लगवाएं।

उन्होने कहा है कि सभी का जीवन अमूल्य है। सभी नागरिकों का कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रहना और स्वस्थ्य रहना सर्वोपरि है। शहर के नागरिक, समाजसेवी संगठन, स्वयं सेवी संस्थाएं, स्वयं सेवक, संकट प्रबंधन समूह के सदस्य सभी मिलकर लक्षित व्यक्तियों को टीकाकरण हेतु प्रेरित करें। उन्हे टीकाकरण केन्द्र तक लाने तथा टीकाकरण कराने में सभी से सहयोग कि अपील उन्होने की है।

उन्होने नागरिकों से कहा है कि राजगढ़ नगर में वृहद कोविड-19 टीकाकरण अभियान का शुभारंभ 13 जून, 2021 से किया जा रहा है। बीस निश्चित स्थानों पर टीकाकरण किया जायेगा। उन्होने अभियान में 18 वर्ष से अधिक आयु के समस्त नागरिकों से अपील की है कि वे अपने निकटतम टीकाकरण केन्द्र पर जाकर निश्चित दिनांक को टीकाकरण करवाकर स्वयं को तथा अपने परिवार को सुरक्षित करें।जिला प्रशासन उनके एवं उनके परिवार के स्वस्थ्य जीवन एवं दीर्घायु होने की कामना करता है।

Tags:    

Similar News