ट्रक से कार पर गिरे कोयले के ढेले, 2 घंटे रोके रखा रास्ता

आक्रोश ट्रक से कार पर गिरे कोयले के ढेले, 2 घंटे रोके रखा रास्ता

Bhaskar Hindi
Update: 2023-02-28 08:37 GMT
ट्रक से कार पर गिरे कोयले के ढेले, 2 घंटे रोके रखा रास्ता

डिजिटल डेस्क, राजुरा (चंद्रपुर)। राजुरा सास्ती मार्ग से जा रहे शिवसेना उद्धव ठाकरे पार्टी के विस समन्वयक बबन उरकुडे और उनके सहयोगियों के वाहन पर अचानक एक ट्रक के कोयले के ढेले गिरने लगे। यह देखकर बबन उरकुडे और उनके सहयोगियों ने राजुरा सास्ती मार्ग ट्रकों का लगभग 2 घंटे तक रोके रखा और इसकी सूचना पुलिस को देकर ट्रांसपोर्ट कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। लेकिन पुलिस टालमटोल करती रही। 

जानकारी के अनुसार सोमवार की दोपहर डेढ़ बजे एक ट्रक जा रहा था।  उसके पास से कार गुजरते समय अचानक बिना तिरपाल वाले ट्रक से कोयले के ढेले शिवसेना नेता बबन उरकुडे, तहसील प्रमुख वासुदेव चापले, तहसील  समन्वयक प्रदीप येनूरकर, उपतहसील  प्रमुख रमेश झाडे के वाहन पर अचानक  गिरने लगे। यह देखकर उन्होंने कार को ट्रक के सामने ले गए और ट्रकों को रोक दिया। इस वजह से राजुरा सास्ती मार्ग पर दो घंटे तक ट्रांसपोर्टिंग ठप रहा। 
 

Tags:    

Similar News