भिलाई स्टील प्लांट में कोयला संकट बंद करना पड़ सकता है प्लांट
छत्तीसगढ़ भिलाई स्टील प्लांट में कोयला संकट बंद करना पड़ सकता है प्लांट
डिजिटल डेस्क, रायपुर। ढाई लाख टन के कोयला स्टॉक के एवज में महज तीस हजार टन का बेलेन्स कोल स्टॉक। हर दिन 15 हजार टन से ज्यादा कोयले की खपत। यानि 2 दिन के अंदर यदि कोयले की नई रैक भिलाई स्टील प्लांट नहीं पहुंची तो प्लांट बंद करना पड़ जाएगा। कोयले की कमी के चलते प्लांट पर छाये संकट को लेकर कर्मचारी ही नहीं बल्कि प्रबंधन भी परेशान है।
इमरजेंसी मैनेजमेंट के तहत रेल मिल बंद कर दी गई है जबकि ब्लास्ट फर्नेस को डाउन कर दिया गया है। ब्लास्ट फर्नेस 6 को बंद कर दिया गया है जबकि ब्लास्ट फर्नेस 8 को 4 से 6 घंटे के लिए डाउन करने की तैयारी प्रबंधन द्वारा की जा रही है। सूत्रों के अनुसार कोयले की कमी की वजह से यदि प्लांट पूरी तरह से बंद हो गया तो ठंडे हो चुके मिल और फर्नेस को फिर से उसी तापमान में लाने के लिए कई दिन का समय लगेगा। इससे भिालाई स्टील प्लांट को करोड़ों रूपये का नुकसान उठाना पड़ेगा।