डिंडोरी के शहपुरा में पेसा जागरुकता सम्मेलन के मंच से सीएम की चेतावनी, कहा - धर्मांतरण कर जमीन हथियाने वालों को बख्शेंगे नहीं
मध्य प्रदेश डिंडोरी के शहपुरा में पेसा जागरुकता सम्मेलन के मंच से सीएम की चेतावनी, कहा - धर्मांतरण कर जमीन हथियाने वालों को बख्शेंगे नहीं
डिजिटल डेस्क, डिंडोरी। धर्मांतरण कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। धर्मांतरण कर जमीन हथियाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। ऐसे मामलों में ग्राम सभा जमीन वापस दिलाने का काम करेगी। यह बात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को शहपुरा में आयोजित पेसा जागरूकता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने मंच से चेतावनी देते हुए कहा, ‘सभी लोग सुन लें, कुछ लोग धर्मांतरण करके लोगों जमीन हथियाने का काम कर रहे है। उनके झांसे में बिल्कुल न आएं। अगर कोई दूसरे धर्म का व्यक्ति आदिवासी समाज की महिला से शादी करके उसके नाम से जमीन की खरीद-फरोख्त करता है, तो ऐसे मामलों में ग्राम सभा जमीन वापस दिलाने का काम करेगी। वीरांगना रानी दुर्गावती स्टेडियम में करीब दस हजार लोगों की जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नेे कहा कि कोई भी आदेश आएगा तो ग्राम सभा की अनुमति के बैगर लागू नहीं होगा। यही नहीं पेसा एक्ट लागू होने के बाद ग्राम सभा में विकास के प्रस्ताव पारित होंगे। जल, जंगल, जमीन का अधिकार होगा। आदिवासी भाई-बहनों के विकास में पेसा एक्ट महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा।