पीएम मोदी से सीएम शिवराज सिंह चौहान ने की मुलाकात, कई मुद्दों पर हुई बातचीत, सीएम ने इंदौर में आयोजित प्रवासी भारतीय दिवस पर पीएम को दिया न्योता

मध्य प्रदेश पीएम मोदी से सीएम शिवराज सिंह चौहान ने की मुलाकात, कई मुद्दों पर हुई बातचीत, सीएम ने इंदौर में आयोजित प्रवासी भारतीय दिवस पर पीएम को दिया न्योता

Bhaskar Hindi
Update: 2022-04-23 08:27 GMT
पीएम मोदी से सीएम शिवराज सिंह चौहान ने की मुलाकात, कई मुद्दों पर हुई बातचीत, सीएम ने इंदौर में आयोजित प्रवासी भारतीय दिवस पर पीएम को दिया न्योता
हाईलाइट
  • कई मुद्दों पर हुई चर्चा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। करीब पौन घंटे चली इस मुलाकात में दोनों के बीच कई मुद्दों को लेकर चर्चा हुई । सीएम शिवराज सिंह ने अगले साल होने वाले प्रवासी भारतीय दिवस के आयोजन में पीएम मोदी को निमंत्रण दिया।

आपको बता दें अगले साल यानी 2023  में होने वाला प्रवासी भारतीय दिवस इंदौर में आयोजित हो रहा है। इससे पहले सात और आठ जनवरी को  ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का आयोजन देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में होने जा रहा है। प्रवासी भारतीय दिवस 9 जनवरी को मनाया जाता है, मुख्यमंत्री चौहान ने अभी हाल ही में खरगोन में हुए दंगों के साथ बढ़ते नक्सलवाद पर चर्चा की।  इसके अलावा गेहूं के एक्सपोर्ट और प्रदेश की विकास योजनाओं पर पीएम और सीएम ने विस्तार से चर्चा की।

प्रधानमंत्री मोदी  से मुलाकात के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मीडिया से बातचीत की और भोपाल के लिए रवाना हो गए।

 प्रदेश के विकास के हरसंभव सहयोग के लिए मैं माननीय प्रधानमंत्री जी का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं- सीएम शिवराज सिंह चौहान

Tags: