स्वच्छता अभियान हुआ हवा-हवाई, नगर में जहां देखो सिंगल यूज प्लास्टिक हो रही इस्तेमाल

ककरहटी स्वच्छता अभियान हुआ हवा-हवाई, नगर में जहां देखो सिंगल यूज प्लास्टिक हो रही इस्तेमाल

Bhaskar Hindi
Update: 2023-02-15 05:55 GMT
स्वच्छता अभियान हुआ हवा-हवाई, नगर में जहां देखो सिंगल यूज प्लास्टिक हो रही इस्तेमाल

डिजिटल डेस्क ककरहटी नि.प्र.। ककहरटी नगर परिषद को स्वच्छता रैकिंग में नंबर वन लाने तथा नगर को साफ व स्वच्छ बनाने के लिए सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूरी तरह से रोक लगाई गई थी लेकिन यह अभियान कुछ दिन तो चला लेकिन फिर स्थिति जस की तस हो गई और अब नगर में जहां कहीं भी देखो लोगों द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक का ही उपयोग किया जा रहा है। नतीजा यह हो रहा है कि नगर परिषद द्वारा एकत्रित किए जाने वाले कचरे में सिंगल यूज प्लास्टिक का ढेर लगा हुआ है। स्वच्छता अभियान युद्ध स्तर पर चलाया गया जिसमें काफी रूपया खर्च किये गया व जनता को जागृत किया गया लेकिन ये सव हवा-हवाई बनकर रह गये। इस सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग से नाना तरह की बीमारिया भी फैल रही हैं। पूर्व में जनता को सूचित किया गया कि सिंगल यूज प्लास्टिक पूणर्ता बंद कर दी गई है जो भी सिंगल यूज प्लास्टिक बेचेगा या उपयोग करेगा उनके खिलाफ  सख्त कार्यवाही की जायेगी लेकिन कार्रवाई तो दूर की बात है किसी जवाबदेह अधिकारी ने निरीक्षण करने तक की जुहमत नही की। 

Tags:    

Similar News