अतिक्रमण से संकरी हो रही शहर की सडक़ें, अराजक यातायात बड़ी समस्या
शहडोल अतिक्रमण से संकरी हो रही शहर की सडक़ें, अराजक यातायात बड़ी समस्या
शहर में मुख्य मार्ग, सब्जी मंडी व वार्ड के अंदर सडक़ों के किनारे अतिक्रमण का असर अब यातायात पर दिखने लगा है। शहर की सडक़ें दिनों दिन संकरी होती जा रही है। इससे बेहतर आवागमन बड़ी समस्या बन गई है। जगह-जगह जाम लगना आम बात होती जा रही है। वाहन चालकों का कहना है कि सडक़ों को आवागमन के लिहाज से चौड़ी और सुविधाजनक बनाने में अतिक्रमण हटाने से लेकर अन्य व्यवस्था करने में राजस्व, पुलिस और नगर पालिका का उदासीन रवैया लोगों की परेशानी बढ़ा रही है।
सब्जी मंडी में सबसे ज्यादा समस्या, अतिक्रमण हटाने में कलेक्टर के निर्देश बेअसर
सडक़ पर अतिक्रमण कर दुकान लगाने के कारण आवागमन में सबसे ज्यादा समस्या सब्जी मंडी में सामने आ रही है। नागरिकों ने बताया कि यहां सडक़ पर दुकानें लगने के कारण कई बार वाहन चलाना मुश्किल हो जाता है। नवंबर माह में सब्जी मंडी के निरीक्षण पर पहुंची कलेक्टर वंदना वैद्य ने सडक़ से अतिक्रमण हटाने के निर्देश सीएमओ अमित तिवारी को दिए, लेकिन यह निर्देश बेअसर रहा। यहां स्थाई दुकान के बाहर सामान रखने और ठेले पर दुकान लगाने के कारण सडक़ संकरी हो जाती है। कई बार वाहन चालक संकरी सडक़ में हादसे का शिकार हो जाते हैं।
शहर में इन स्थानों पर ज्यादा समस्या
> गांधी चौक से स्टेशन रोड
> पुराना गांधी चौक से सिंधी बाजार
> पंचायती मंदिर से सब्जी मंडी गंज रोड
> सोहागपुर में गढ़ी के आसपास बाजार
- सब्जी मंडी में सडक़ पर दुकान लगाने वालों पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। शहर में दूसरे स्थान पर सडक़ पर दुकान लगाने वालों पर भी कार्रवाई की जाएगी। यातायात सुगम बनाने के लिए यातायात पुलिस को भी ध्यान देना चाहिए।
अमित तिवारी सीएमओ नगरपालिका शहडोल