नगर परिषद अध्यक्ष व उपाध्यक्ष ने घरों में पहुँचकर दी योजना की जानकारी
ककरहटी नगर परिषद अध्यक्ष व उपाध्यक्ष ने घरों में पहुँचकर दी योजना की जानकारी
डिजिटल डेस्क,ककरहटी नि.प्र.। मध्यप्रदेश सरकार द्वारा प्रारंभ की गई लाड़ली बहना योजना की जानकारी देने के उद्देश्य से नगर परिषद ककरहटी की अध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी चौधरी एवं उपाध्यक्ष वर्षा त्रिपाठी ने नगर परिषद के वार्ड क्रमांक ४, ५ व १४ का भ्र्रमण करते हुए वार्ड की महिलाओं से सम्पर्क किया गया तथा बताया गया कि सरकार द्वारा २३ से ६० वर्ष आयु वर्ग की विवाहित महिलाओं को लाड़ली बहना योजना के माध्यम से हर माह १००० रूपए की राशि उन्हें उनके सीधे खाते में दी जानी है। उन्होनें योजना की पात्रता शर्ताे एवं नियमों की जानकारी देते हुए बताया कि सभी पात्र महिलायें योजना का लाभ प्राप्त करें। उन्होने इसके लिए आधार कार्ड के अनुसार समग्र आईडी की केवाइसी करवाने, बैंक में खाते की केवाइसी के साथ आधार से लिंक करवाने और खातें में डीवीटी मोड मेंं करवाए जाने को लेकर भी जानकारी दी गई। नगर परिषद अध्यक्ष उपाध्यक्ष ने बताया कि नगर परिषद क्षेत्र में कैम्प लगाए जायेगें जहां पर पात्र महिलायें आधार कार्ड समग्र आईडी तथा बैंक खाते जिसमें राशि का भुगतान किया जाना है उसकी जानकारी के साथ पहँुचे ओैर अपने आवेदन फार्म भरवाऐं। इस दौरान यदि किसी भी प्रकार की परेशानी होती है तो नगर परिषद में सम्पर्क करे तथा आवश्यक सहायता एवं मदद प्राप्त करेें।