महाराजस्व अभियान का नागरिकों को मिला लाभ
गड़चिरोली महाराजस्व अभियान का नागरिकों को मिला लाभ
डिजिटल डेस्क, मुलचेरा(गड़चिरोली)। मुलचेरा तहसील के गोमणी गांव में महाराजस्व अभियान का आयोजन किया गया था। इस अभियान के माध्यम से नागरिकों को विभिन्न योजनाओं की जानकारी देकर लाभ दिया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व जिप अध्यक्ष भाग्यश्री आत्राम के हाथों किया गया। अध्यक्षता उपविभागीय अधिकारी उत्तम तोडसाम ने की। प्रमुख अतिथि के रुप में पूर्व जिप सभापति युधिष्ठीर बिश्वास, पंस के संवर्ग विकास अधिकारी जुवारे, मुलचेरा के तहसीलदार सर्वेश मेश्राम, पूर्व पंस सभापति सुवर्णा येमुलवार, तहसील कृषि अधिकारी विकास पाटील, एकात्मिक बाल विकास प्रकल्प अधिकारी विनोद हाटकर, नायब तहसीलदार राजेंद्र तलांडे, विस्तार अधिकारी रामटेके, कृषि अधिकारी लाकडे आदि मान्यवर उपस्थित थे। वहीं किसान यांत्रिकीकरण योजना अंतर्गत लाभार्थियों को ट्रैक्टर की चाबियां तथा अनुदान का डीबीटी प्रणाली द्वारा जमा होनेवाले अनुदान के प्रतिकात्मक धनादेश तथा 83 श्ालेय छात्रों को मानव विकास मिशन अंतर्गत साइकिल का वितरण किया गया।
इस समय तहसीलदार मेश्राम ने कहां कि, आखिरी छोर पर बसे वंचित घटक के लोगों तक सरकारी योजनाएं पहुंचाने के लिये सम्मेलन का आयोजन करना जरुरी है। इस शिविर में जाति प्रमाणपत्र, अधिवास प्रमाणपत्र, उत्पन्न प्रमाणपत्र, ज्येष्ठ व्यक्ति प्रमाणपत्र, अल्पभूधारक प्रमाणपत्र, किसान प्रमाणपत्र, आयुष्यमान भारत कार्ड, राशन कार्ड, घरकुल मंजुरी आदेश, जॉब काउर्, ड्रायविंग लायसन्स, नमूना आठ अ, शबरी घरकुल मंजुरी आदेश आदि प्रमाणपत्रों का वितरण समेत राजीव गांधी विद्यार्थि अपघात बीमा योजना अंतर्गत भरतनगर के मृत दो छात्रों के वारिसों को प्रत्येकी 75 हजार रुपए का धनादेश दिया गया। उक्त शिविर का संचालन तथा आभार गोमणी के पटवारी रितेश चिंदमवार ने माना। सम्मेलन में बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे।