मुख्यमंत्री पटनायक ने अपने कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते में 3 प्रतिशत बढ़ोतरी की घोषणा की
ओडिशा मुख्यमंत्री पटनायक ने अपने कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते में 3 प्रतिशत बढ़ोतरी की घोषणा की
डिजिटल डेस्क, भुवनेश्वर । नए साल की पूर्व संध्या पर मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने शुक्रवार को राज्य सरकार के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (डीए) में 3 फीसदी की बढ़ोतरी की घोषणा की है।
बढ़ोत्तरी 1 जुलाई, 2021 से पूर्वव्यापी रूप से प्रभावी होगी। इसके साथ ओडिशा सरकार के कर्मचारियों के लिए डीए 31 प्रतिशत हो गया है। इसी तरह पेंशनभोगियों के लिए महंगाई राहत में भी 3 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है। अधिकारियों ने बताया कि इस कदम से राज्य के कुल 7.5 लाख सरकारी कर्मचारी और पेंशनभोगी लाभान्वित होंगे।
उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार ने दुर्गा पूजा के दौरान डीए को 11 प्रतिशत बढ़ाकर कुल 28 प्रतिशत कर दिया था। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने सातवें वेतन आयोग के तहत वेतनमान संशोधन से 30 प्रतिशत बकाया राशि जारी करने की भी घोषणा की। इससे राज्य के करीब 4 लाख सरकारी कर्मचारियों को फायदा होगा। विशेष रूप से राज्य सरकार के कर्मचारियों को सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुसार जनवरी 2016 से अगस्त 2017 की अवधि के लिए उनके बढ़े हुए वेतन का 50 प्रतिशत पहले ही प्राप्त हो चुका है।
(आईएएनएस)