सरकार के चार साल होने पर मुख्यमंत्री बघेल ने की शिक्षा और पर्यावरण से जुड़ी तीन नई योजनाओं की घोषणा

छत्तीसगढ़ सरकार के चार साल होने पर मुख्यमंत्री बघेल ने की शिक्षा और पर्यावरण से जुड़ी तीन नई योजनाओं की घोषणा

Bhaskar Hindi
Update: 2022-12-17 15:17 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, रायपुर। सरकार के चार साल पूरे होने पर शनिवार को पूरे प्रदेश में मनाए जा रहे ‘छत्तीसगढ़ गौरव दिवस’ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तीन नई योजनाओं की घोषणा की। श्री बघेल ने ’मुख्यमंत्री वृक्ष सम्पदा’ की घोषणा करते हुए इस योजना के लिए 100 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की। वहीं सभी स्कूलों, छात्रावासों, आश्रमों, शासकीय भवनों के रखरखाव और उन्नयन के लिए एक हजार करोड़ रुपए देने की घोषणा की है। इसके अलावा तकनीकी शिक्षा के स्तर में सुधार के लिए औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं के उन्नयन के लिए ’स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट आईटीआई योजना’ की भी मुख्यमंत्री ने घोषणा की।

इस योजना के लिए 1200 करोड़ रुपए प्रदान किए जाएंगे।अपने निवास कार्यालय में छत्तीसगढ़ गौरव दिवस के अवसर पर आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री बघेल ने कहा, सरकार बनते ही सबसे पहले अन्नदाताओं का ऋण माफ किया गया। यहां ेंं किसानों को धान की कीमत अब पूरे देश में सबसे अधिक मिल रही है। सरकार की योजनाओं से आम लोगों को सीधा आर्थिक लाभ हुआ है और छत्तीसगढ़ के लोगों में खुशहाली बढ़ी है। इस मौके पर उन्होंने 33.96 करोड़ रुपए के 14 विकास कार्यों का भूमिपूजन व लोकार्पण भी किया।

 

Tags: