छग के 45 हजार संविदा कर्मचारी 16 जनवरी से कर देंगे काम बंद

उम्मीद पर पानी  छग के 45 हजार संविदा कर्मचारी 16 जनवरी से कर देंगे काम बंद

Bhaskar Hindi
Update: 2023-01-10 08:45 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

भास्कर ब्यूरो, रायपुर। नियमितीकरण की बाट जोह रहे सूबे के 45 हजार संविदा कर्मचारी से 16 से काम बंद कर देंगे। इन सभी को पहले एक नवंबर और उसके बाद नये साल में हुए शीतकालीन सत्र के दौरान नियमितीकरण का तोहफा मिलने की पूरी उम्मीद थी। लेकिन सरकार ने वित्तीय प्रबंधन की बात कहते हुए बात टाल दी है। 

इन स्थितियों को देखते हुए यहां इनकी हुई प्रांतीय बैठक में 16 से 20 जनवरी तक काम बंद हड़ताल करने का निर्णय लिया गया। महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष कौशलेश तिवारी ने बताया कि महासंघ के प्रांतीय अधिवेशन में समस्त विभागों के संघों के प्रतिनिधि और जिला तथा विकासखंड स्तर के पदाधिकारी सम्मिलित हुए। 

सामूहिक रूप से यह निर्णय लिया गया कि 16 जनवरी से 20 जनवरी तक पूरे प्रदेश भर में संविदा कर्मचारी हड़ताल पर रहेंगे। शासन से 26 जनवरी को संविदा कर्मचारियों के नियमितीकरण की घोषणा करने की अपील करेंगे इस बारे में शासन प्रशासन का कोई सकारात्मक रुख ना होने की स्थिति में 30 जनवरी से अनिश्चितकालीन आंदोलन पूरे प्रदेश भर में शुरू किया जाएगा। इससे पूर्व 15 जनवरी को रायपुर में प्रदेश स्तरीय धरना-प्रदर्शन इनके द्वारा किया जाएगा।

Tags:    

Similar News