छत्तीसगढ़ सीएम बघेल ने भाजपा पर हिंसा भडक़ाने का लगाया आरोप

भाजपा पर साधा निशाना छत्तीसगढ़ सीएम बघेल ने भाजपा पर हिंसा भडक़ाने का लगाया आरोप

Bhaskar Hindi
Update: 2023-01-25 13:27 GMT
छत्तीसगढ़ सीएम बघेल ने भाजपा पर हिंसा भडक़ाने का लगाया आरोप
हाईलाइट
  • भारत जोड़ो अभियान

डिजिटल डेस्क, रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंगलवार को भाजपा पर प्रदेश की शांति भंग करने और हिंसा भडक़ाने की साजिश करने का आरोप लगाया है। भोपाल रवाना होने से पहले यहां मीडिया से चर्चा करते हुए सीएम ने कहा च् भाजपा के पास धर्मांतरण, साम्प्रदायिकता, दंगा फैलाने के अलावा कुछ नहीं है।ज् उन्होंने कहा, युवा मोर्चा की रैली में पुलिस से मारपीट की गई। नारायणपुर में हुई घटना में भाजपा और आरएसएस के लोग जेल में हैं। ये लोग दंगा फैलाने का काम कर रहे हैं  इसी में मास्टरी है इनकी। इसी कारण रासुका का विरोध कर रहे थे।
नक्सली पीछे गए,अब भाजपा वाले हिंसा फैला रहे
सोमवार को भी मुख्यमंत्री ने भाजपा के हिंसा पर बयान देते हुए कहा था कि, भाजपा ने आदिवासी के हित में कोई फैसला नहीं किया। ऊपर से जमीन छीनने में भी कोई कसर नहीं छोड़े और कानून बना रहे थे जमीन हासिल करने के लिए। लेकिन हमने उसे पलटा। आदिवासियों की जमीन बड़े कॉर्पोरेट को देने की तैयारी थी। अब मुद्दा बचा नहीं है। नक्सली हमारी नीति के कारण पीछे चले गए। अब वहां हिंसा फैलाने के लिए तरह तरह के षडयंत्र कर रहे हैं भाजपा के लोग।श्री बघेल ने ये भी कहा कि कांग्रेस राष्ट्रीय स्तर पर भारत जोड़ो अभियान और हाथ से हाथ जोड़ो अभियान चला रही है, भाजपा के पास इसका कोई तोड़ नहीं है इसलिए वे बौखलाए हुए हैं।

Tags:    

Similar News