छग भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के काफिले की गाड़ी पलटी, हादसे में हेड कॉन्स्टेबल की मौत, तीन घायल
सरगुजा छग भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के काफिले की गाड़ी पलटी, हादसे में हेड कॉन्स्टेबल की मौत, तीन घायल
डिजिटल डेस्क, सरगुजा। छत्तीसगढ़ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव के काफिले में लगी पायलट गाड़ी गुरुवार-शक्रवार दरम्यानी रात हादसे का शिकार हो गई। हादसा उदयपुर के खरफरी नाले का पास हुआ, जिसमें गाड़ी में सवार एक प्रधान आरक्षक की मौत हो गइ। तीन लोग घायल हुए हैं, जिसमें एक व्यक्ति की हालत गंभीर है। अरुण साव अंबिकापुर में होने वाली भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में शामिल होने के लिए बिलासपुर से सरगुजा के लिए रवाना हुए थे। हादसा रात करीब 1 बजे हुआ। वाहन अनियंत्रित होकर सडक़ किनारे पलट गया। गाड़ी में ड्राइवर समेत 4 पुलिसकर्मी सवार थे। इसमें प्रधान आरक्षक रविशंकर प्रसाद (55 वर्ष) की मौत हो गई है। वहीं पुलिस आरक्षक रामदेव प्रसाद (44 वर्ष) के कंधे, आरक्षक प्रदीप (29 वर्ष) के हाथ, पैर और कमर और ड्राइवर अनिल पैकरा (32 वर्ष) को सीने, गले और कमर में चोट लगी है। घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल लाया गया। उधर बीजेपी कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक शुक्रवार से यहां शुरू हो गई है। इसमें प्रदेश भर के 300 से ज्यादा पदाधिकारी जुटे हैं। पहले दिन प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक के बाद कार्यसमिति में मुद्दों पर मंथन हुआ।