जिला अस्पताल में अव्यवस्था, कलेक्टर ने सिविल सर्जन को थमाया नोटिस, एसडीएम को बनाया नोडल अधिकारी
मध्य प्रदेश जिला अस्पताल में अव्यवस्था, कलेक्टर ने सिविल सर्जन को थमाया नोटिस, एसडीएम को बनाया नोडल अधिकारी
डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। मेडिकल कॉलेज से संबद्ध जिला अस्पताल की व्यवस्थाएं लडख़ड़ाई हुई है। जिला अस्पताल में अव्यवस्थाओं और मरीजों के साथ निरंतर हो रही घटनाओं पर रोक नहीं लगाने, वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों की अवहेलना करने, शासकीय कार्यों में लापरवाही और अनुशासनहीनता बरतने से नाराज कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले ने सिविल सर्जन डॉ.महेन्द्र कुमार सोनिया को कारण बताओ नोटिस जारी कर 3 दिनों में जवाब मांगा है। निर्धारित समयावधि में जवाब न मिलने पर एक पक्षीय निर्णय कर 2 वेतन वृध्दियां असंचयी प्रभाव से रोकने कार्रवाई की जाएगी।
कलेक्टर श्रीमती पटले ने स्पष्ट किया है कि जिले में खराब स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को लेकर सामने आ रही खबरों से प्रशासन की छवि धूमिल हो रही है। ओपीडी टाइमिंग में डॉक्टर अस्पताल नहीं आते, समय से पहले घर चले जाते है, अस्पताल परिसर व वार्ड में गंदगी, अस्पताल में जांच मशीनें बंद पड़ी है, ऐसी ही कई शिकायतें और खराब स्वास्थ्य व्यवस्था के सुधार के लिए सीएस द्वारा बेहतर प्रयास नहीं किए जा रहे है। सीएस द्वारा शासकीय कार्य में लापरवाही और वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशों की अव्हेलना की गई है। इसको लेकर सीएस डॉ.सोनिया को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। इसी के साथ तीन दिनों के भीतर जवाब न मिलने पर एक पक्षीय कार्रवाई की जाएगी।
अतुल सिंह होंगे नोडल अधिकारी
जिला अस्पताल में फैली अव्यवस्थाओं को लेकर नाराज कलेक्टर श्रीमती पटले ने सीएस को नोटिस जारी करने के साथ एक अन्य आदेश जारी किया है। इस आदेश के तहत एसडीएम अतुल ङ्क्षसह को मेडिकल कॉलेज से संबद्ध जिला अस्पताल का नोडल अधिकारी बनाया गया है।