सीजीएसटी ने रायपुर में 68 करोड़ की टैक्स चोरी पकड़ी

छत्तीसगढ़ सीजीएसटी ने रायपुर में 68 करोड़ की टैक्स चोरी पकड़ी

Bhaskar Hindi
Update: 2022-09-23 16:33 GMT
सीजीएसटी ने रायपुर में 68 करोड़ की टैक्स चोरी पकड़ी

डिजिटल डेस्क, रायपुर। केंद्रीय माल एवं सेवा कर (सीजीएसटी) की टीम ने रायपुर में 68.04 करोड़ रुपए की कर चोरी का खुलासा किया है। इस मामले में सात फर्मों के खिलाफ अलग-अलग मामला दर्ज किया गया है। आरोप है कि ये फर्म माल की वास्तविक आपूर्ति किए बिना इनपुट टैक्स क्रेडिट ले रहे थे। सीजीएसटी के प्रधान आयुक्त अतुल गुप्ता ने बताया, जीएसटी के तहत नकली इनपुट टैक्स क्रेडिट जारी करने वालों के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत सीजीएसटी रायपुर ने सात फर्मों के खिलाफ मामले दर्ज किए हैं।

 जिन फर्मोंं पर मामला दर्ज हुआ है उनमें बिजोटिक डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड, गोल्डन ट्रेडर्स, एआरएल ट्रेडिंग कंपनी, देवी ट्रेडिंग कंपनी, बद्री इंटरप्राइजेज, कुमार ट्रेडर्स और सिंह ब्रदर्स का नाम शामिल है। अधिकारियों के अनुसार ये फर्जी फर्म हैं और छत्तीसगढ़ के भीतर और बाहर कई करदाताओं को माल की वास्तविक आपूर्ति किए बिना इनपुट टैक्स क्रेडिट प्राप्त करने और पास करने में लगी हुई थीं। श्री गुप्ता ने उम्मीद जताई कि फर्जी इनपुट टैक्स क्रेडिट रैकेट को संचालित करने वाले व्यक्तियों की जल्द ही पहचान कर ली जाएगी और ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Tags: