मार्च 2024 तक जन-औषधि केन्द्रों की संख्या 10 हजार तक करने का लक्ष्य

दिल्ली मार्च 2024 तक जन-औषधि केन्द्रों की संख्या 10 हजार तक करने का लक्ष्य

Bhaskar Hindi
Update: 2022-04-23 13:55 GMT
मार्च 2024 तक जन-औषधि केन्द्रों की संख्या 10 हजार तक करने का लक्ष्य

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली । केन्द्र सरकार ने मार्च 2024 तक प्रधानमंत्री भारतीय जन-औषधि केन्द्रों की संख्या 10 हजार तक करने का लक्ष्य रखा है। रसायन और उर्वरक मंत्रालय के मुताबिक सरकार ने 26 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों में 406 जिलों के 3579 प्रखंडों में जन-औषधि केन्द्र खोलने के लिए आवेदन मांगे हैं। मंत्रालय का कहना है कि इस योजना के तहत देश के 739 जिलों को शामिल किया गया है और दावा किया है कि पिछले महीने तक 8610 केन्द्र खोले जा चुके है। मंत्रालय ने कहा है कि इस योजना के तहत आम लोगों के लगभग पंद्रह हजार करोड़ रुपये की बचत हुई है। मंत्रालय ने नए जन-औषधि केन्द्रो को खोलने के लिए आवेदन ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से आमंत्रीत किए गए हैं। इच्छुक आवेदक पीएमबीआई की वेबसाइट janaushadhi.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। 
 

Tags:    

Similar News