सांप को सुरक्षित पकड़कर जंगल में छोड़ा

चंद्रपुर सांप को सुरक्षित पकड़कर जंगल में छोड़ा

Bhaskar Hindi
Update: 2022-10-17 08:08 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर।  पार्किंग लान में मिले 2 से ढाई फीट लंबे मन्यार सांप को स्थानीय सर्पमित्र ने जीवनदान दिया। शहर के विजासन रोड देवालय सोसाइटी निवासी श्याम चटपल्लीवार के फ्लैट के पार्किंग लॉन में जहरीला मन्यार सांप मिला। उन्होंने तुरंत शहर के सर्पमित्र श्रीपाद बाकरे को फोन कर इसके बारे में जानकारी दी। गवराला के सर्पमित्र दीपक निंबालकर ने घटनास्थल पर जाकर सांप का रेस्क्यू कर एक प्लास्टिक के जार में बंद किया। सुबह सांप की जानकारी वन विभाग कार्यालय में देकर उसे जंगल में मुक्त किया। मन्यार नाग से अधिक जहरीला होता है। यह जानकारी सर्पमित्र दीपक निंबालकर ने दी। सोसाइटी के प्रभाकर देशपांडे, शांताराम वाडेकर, गजानन मुले, सुनील सुंकुरवार, प्रसाद देशपांडे, जगदीश जेऊलकर आदि उपस्थित थे।

Tags: