कबाड़ से भरा ट्रक पकड़ा, चौबीस घंटे बाद खाली कराया

छिंदवाड़ा कबाड़ से भरा ट्रक पकड़ा, चौबीस घंटे बाद खाली कराया

Bhaskar Hindi
Update: 2023-03-24 11:38 GMT
कबाड़ से भरा ट्रक पकड़ा, चौबीस घंटे बाद खाली कराया

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा/परासिया। परासिया पुलिस ने मंगलवार रात दमुआ से नागपुर की ओर जा रहे कबाड़ से भरे ट्रक को खिरसाडोह के समीप पकड़ा था। बड़ी बात यह है कि ट्रक खाली कराने में पुलिस को चौबीस घंटे का वक्त लग गया। बुधवार रात ट्रक खाली होने के बाद पुलिस की जांच शुरू हो पाई। हालांकि अभी भी पुलिस तय नहीं कर पाई कि कबाड़ चोरी का है या नहीं। ड्राइवर कबाड़ के दस्तावेज नहीं दिखा पाया तो उसके खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है।

एसआई नरेन्द्र तिवारी ने बताया कि ट्रक क्रमांक एमपी २८ एच ०८२५  को मंगलवार रात लगभग दस बजे खिरसाडोह के समीप पकड़ा गया था। हमाल न मिलने की वजह से बुधवार दिन में कबाड़ खाली नहीं कराया जा सका था। बुधवार रात को ट्रक खाली कराया गया। चालक रामाकोना निवासी मो.सकील कबाड़ खरीदी और परिवहन के दस्तावेज नहीं दिखा सका। ड्राइवर के खिलाफ धारा १०२ के तहत मामला दर्ज किया गया है। 

कबाड़ में मोटर साइकल के पाट्र्स मिले-
ट्रक में कबाड़ के साथ मोटर साइकल के पाट्र्स मिले हैं। जिसको लेकर पुलिस जांच कर रही है। ट्रक में रेलवे का लोहा होने की आशंका थी। सूचना पर जीआरपीएफ के अधिकारी ने ट्रक में मिले सामान की जांच की थी। इसमें रेलवे का सामान नहीं मिला है। वहीं वेकोलि के अधिकारी निरीक्षण करने गुरुवार शाम तक नहीं पहुंचे थे। पुलिस ट्रक मालिक दमुआ निवासी इमरान खान की भूमिका की भी जांच कर रही है।

Tags:    

Similar News