माजलगांव में फर्जी रजिस्ट्री प्रकरण में तीन पर मामला दर्ज

माजलगांव में फर्जी रजिस्ट्री प्रकरण में तीन पर मामला दर्ज

Bhaskar Hindi
Update: 2021-08-06 13:42 GMT
माजलगांव में फर्जी रजिस्ट्री प्रकरण में तीन पर मामला दर्ज

डिजिटल डेस्क,  माजलगांव ।  फर्जी  रजिस्ट्री मामले में 3 लोगों पर मामला दर्ज किया गया है। माजलगांव में प्रभारी निंबधन कार्यालय के प्रवीण माणिकचंद राठौड ने पुलिस थाने में दी शिकायत में कहा है कि गंगाराम उर्फ नंदूराम चुंबले (निवासी सादोला) के  गट नंबर 11 में  भूमि के फर्जी दस्तावेज पेश कर रजिस्ट्री अपने नाम कर  धोखाधड़ी की है। प्रकरण में प्रकाश भगवान सोलंके सहित उनके साथी की सहायता से गंगाराम चुंबले की गट नंबर 00 यह 50 आर जमीन के फर्जी दस्तावेज तैयार रजिस्ट्री अपने नाम करने का मामला सामने आया है। मामले में प्रकाश भगवान सोलंके( निवासी सादोला),दत्ता कदम( निवासी माजलगांव) नरहरि रामराव घाटुळ (निवासी मंगरुळ 3)अशोक पागंरकर( निवासी माजलगांव) की मिलीभगत भी उजागर हुई है।  प्रभारी निंबधन कार्यालय के प्रवीण माणिकचंद राठौड की शिकायत पर प्रकाश भगवान सोलंके, दत्ता कदम,अशोक पागंरकर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक राठौड कर रहे हैं।

Tags:    

Similar News