दहेज लोभी दो परिवारों पर प्रताडना का केस दर्ज
छिंदवाड़ा दहेज लोभी दो परिवारों पर प्रताडना का केस दर्ज
डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। देहात थाना क्षेत्र में दहेज के लिए शारीरिक और मानसिक प्रताडना का मामला सामने आया है। परतला की एक महिला ने प्रताडना से तंग आकर पुलिस से कार्रवाई की मांग की थी। इसी तरह ईशा नगर की एक महिला ने पति और ससुराल पक्ष की प्रताडना से तंग आकर पुलिस से शिकायत की थी। दोनों प्रकरणों में जांच के बाद पुलिस ने दहेज लोभी परिवारों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।
पहला मामला
मोहखेड़ के राजेगांव निवासी रश्मि साहू ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी परतला के रामनगर निवासी आकाश साहू से हुई थी। शादी के बाद से पति व ससुराल पक्ष के लोग दहेज की मांग कर उसके साथ शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने पति समेत दो लोगों के खिलाफ धारा ४९८ ए, ३४, दहेज अधिनियम की धारा ३/४ के तहत मामला दर्ज किया है।
दूसरा मामला
ईशानगर निवासी ज्ञानेश्वरी माहोबिया ने पुलिस को बताया कि मंडला निवासी शैलेन्द्र माहोबिया से उसका विवाह हुआ था। शादी के बाद से पति मायके से दहेज लाने प्रताडऩा देता आ रहा है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने शैलेन्द्र माहोबिया व ससुराल पक्ष के खिलाफ धारा ४९८ ए, ३४, दहेज अधिनियम की धारा ३/४ के तहत मामला दर्ज किया है।