करोड़ों रुपए की ठगी का मामला : 3 साल से फरार आरोपियों को पुलिस ने दबोचा
करोड़ों रुपए की ठगी का मामला : 3 साल से फरार आरोपियों को पुलिस ने दबोचा
डिजिटल डेस्क, माजलगांव । परिवर्तन मल्टीस्टेट तथा पंतसंस्था के करोड़ों रुपये के ठगी मामले में दो लोगों को अर्थिक अपराध शाखा के दस्ते ने गिरफ्तार किया है। पुलिस कार्रवाई से संस्था से जुड़े अन्य लोगों में हड़कंप मच गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार तहसील के परिवर्तन अर्बन मल्टीस्टेट क्रो आपरेटिव क्रेडिट लिमिटेड के जरिए लोगों को दोगुनी राशि का भुगतान करने का झांसा देने वाला चेअरमैन विजय उर्फ भारत आलझेंडे सहित 32 जनोंं के खिलाफ 3 साल पहले विभिन्न पुलिस थाने में मामला दर्ज हुआ था। मंगलवार को माजलगांव अदालत में पेश करने के बाद 14 दिन की पुलिस हिरासत में रखा गया है। अर्थिक अपराध पुलिस शाखा के प्रमुख सुजित बडे के दस्ते ने आरोपी संजय बाबूलाल शर्मा( 52)निवासी माजलगांव, बालाजी मधुकर पानपट (39)निवासी माजलगांव को गिरफ्तार किया है। यह दोनो 3 साल से फरार थे। दोनों पुलिस के गिरफ्त में आने से बाकी के आरोपी की तलाश जारी है।