कोविंड 19 के नियमों की धज्जियां उड़ानेवाले  दो होटल चालकों पर मामला दर्ज 

कोविंड 19 के नियमों की धज्जियां उड़ानेवाले  दो होटल चालकों पर मामला दर्ज 

Bhaskar Hindi
Update: 2021-04-07 08:54 GMT
कोविंड 19 के नियमों की धज्जियां उड़ानेवाले  दो होटल चालकों पर मामला दर्ज 

डिजिटल डेस्क, माजलगांव  । कोविड-19 का फैलाव रोकने के लिए प्रशासन द्वारा जारी आवश्यक दिशा निर्देशों का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है।  जिले से आवश्यक सेवाओं को छोड़कर बाकी  दुकानें सहित होटल बंद रखने के निर्देश हैं बावजूद इसके जिलाधिकारी के आदेश की धज्जियां उड़ानेवाले दो हाेटल चालकों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।  महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी होने से पहले से ही प्रशासन का सिरदर्द बढ़ा हुआ है।  कोरोना संक्रमण का प्रसार रोकने के लिए सरकार ने लॉकडाउन से जुड़े दिशा निर्देश जारी किए हैं । इसके चलते माजलगांव स्थानीय पुलिस प्रशासन ने अत्यावश्यक सेवाओ को छोड़कर बाकी दुकान सहित होटल भी बंद कराये। नए बस स्टैण्ड  के सामने  तथा बायपास पर एक होटल खुली हुई थी जहां ग्राहकों को बैठाकर भोजन कराने की खबर पुलिस प्रशासन को मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर निरीक्षण किया तो होटल के टेबल पर ग्राहक गणेश नामदास, शेख रहीम शेख बाबू, किसन प्रभाकर नाईकनवरे भोजन कर रहे थे। जिलाधिकारी के निर्देश की धज्जियां उड़ानेवाले होटल चालक लक्ष्मण हिरामजी चौधरी,  परमेश्वर मुंकिंदा घेने  के खिलाफ शहर पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है।

Tags:    

Similar News