मिशन चिरंजीवी आयुष्मान भारत निरामय योजना के तहत कार्ड बनाने का कार्य शीघ्र पूर्ण किया जाए -श्री सिंह!

मिशन चिरंजीवी आयुष्मान भारत निरामय योजना के तहत कार्ड बनाने का कार्य शीघ्र पूर्ण किया जाए -श्री सिंह!

Bhaskar Hindi
Update: 2021-03-17 08:07 GMT
मिशन चिरंजीवी आयुष्मान भारत निरामय योजना के तहत कार्ड बनाने का कार्य शीघ्र पूर्ण किया जाए -श्री सिंह!

डिजिटल डेस्क | झाबुआ मिशन चिरंजीवी आयुष्मान भारत निरामय योजना की प्रगति की समीक्षा बैठक मंगलवार को कालीदेवी में स्थित जनपद पंचायत सभा कक्ष में कलेक्टर श्री रोहित सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। श्री सिंह ने इस योजना की प्रगति की पंचायतवार समीक्षा की और इस कार्य में लगे मैदानी अमले को निर्देश दिए हैं कि वे आयुष्मान भारत के कार्ड बनाने का कार्य तीन दिन में पूर्ण करे।

जिन पंचायतों में यह कार्य पूर्ण होने पर अन्य ग्राम पंचायतों में कार्ड बनाने का कार्य प्रारम्भ करे ताकि रामा जनपद पंचायत जिले में कार्ड बनाने के मामले में अग्रणी आ सके। श्री सिंह ने ग्राम पंचायत धामन्दा के रोजगार सहायक को बैठक में अनुपस्थित पाए जाने पर सेवा से पृथक करने, छापरी कालीदेवी के सचिव को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के निर्देश दिए।

इस बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सिद्धार्थ जैन, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत श्री एम.एल.टॉक, तहसीलदार श्री प्रवीण ओहरिया, बी.एम.ओ., समस्त उपयंत्री, ग्राम पंचायत सचिव, रोजगार सहायक सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।

Tags:    

Similar News