राशन की कालाबाजारी रोकने के लिए चलेगा अभियान, अधिकारी करेंगे निरीक्षण, सूचना बोर्ड पर देनी होगी जानकारी

सिवनी राशन की कालाबाजारी रोकने के लिए चलेगा अभियान, अधिकारी करेंगे निरीक्षण, सूचना बोर्ड पर देनी होगी जानकारी

Bhaskar Hindi
Update: 2022-11-25 16:36 GMT
राशन की कालाबाजारी रोकने के लिए चलेगा अभियान, अधिकारी करेंगे निरीक्षण, सूचना बोर्ड पर देनी होगी जानकारी

डिजिटल डेस्क, सिवनी। सरकारी राशन दुकानों में कालाबाजारी रोकने के लिए जिले में अभियान चलाया जाएगा। राशन वितरण से लेकर स्टाक आदि की जानकारी पर अधिकारी निगरानी करेंगे। इतना ही नहीं किसी भी शिकायत पर कार्रवाई की जाएगी। ज्ञात हो कि जिले में ७०४  राशन दुकानें संचालित हैं। वर्तमान में सबसे ज्यादा कम राशन देने और सर्वर को लेकर शिकायतें आ रही हैं। हाल ही में खाद्य उपभोक्ता  और नागरिक संरक्षण मंत्रालय ने भी राशन की कालाबाजारी को रोकने के लिए निर्देश दिए हैं।

ऐसा होगा काम

प्रत्येक राशन दुकान पर स्टॉक वितरण मात्रा, दर एवं खुलने के दिन की सूचनाएं 30 नवंबर तक प्रदर्शित कराना होगा। दुकानों पर सूचनाओं का प्रदर्शन सैल्समेन के माध्यम से कराने का जिम्मा संबंधित क्षेत्र के सहायक या कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी का होगा। दुकानों पर ग्राम पंचायत एवं अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर फ्लेक्स एवं बैनर लगवाए जाएंगे। उपभोक्ताओं को पीओएस मशीन से जारी पावती, एसएमएस प्राप्त होने एवं पीओएस मशीन से राशन सामग्री वितरण की उदघोषणा की जानकारी ली जाएगी। प्रदाय केन्द्र से दुकान तक राशन पहुंचाने के लिए रूटचार्ट एवं कैलेण्डर का पालन कराया जाएगा। दुकानों पर प्रदाय सामग्री की ट्रकचिट प्राप्ति की समीक्षा औरा 24 घंटे में ट्रकचिट प्राप्त न होने पर प्रदाय सामग्री का दुकान पर सत्यापन कराया जाएगा।

नापतौल अधिकारी करेंगे निरीक्षण

राशन सही मात्रा में दिए जाने को लेकर नापतौल विभाग के मैदानी अमले द्वारा दुकानों का निरीक्षण कर तौल कांटों का प्रमाणीकरण ३० नवंबर तक पूरा करना होगा। तमाम व्यवस्थाओं का सत्यापन एवं जागरूकता के लिए सात से नौ दिसंबर तक आयोजित अन्न उत्सव कार्यक्रम में प्रत्येक राशन दुकान पर नोडल अधिकारी नियुक्ति व दुकान पर उपस्थिति तय की जाएगी। कार्यक्रम के दौरान की जाने वाली कार्रवाई का प्रशिक्षण भी नोडल अधिकारी को दिया जाएगा।

ऐसे होती है कालाबाजारी

पीआएस मशीन से पात्र परिवार के नाम से पूरा राशन निकालकर हितग्राही को भौतिक रूप से कम मात्रा में राशन दे दिया जाता है।  एनएफएसए और पीएमजीकेएवाय योजना में से केवल एक योजना का खाद्यान्न दे दिया जाता है। पीओएस मशीन से राशन वितरण उपरान्त हितग्राही को पावती न देना। पीओएस मशीन पर अंगूठा लगाते समय राशन प्रदाय मात्रा की उद्घोषणा का वाल्यूम कम रख दिया जाता है। तौल कांटों में गड़बड़ी कर हितग्राही को कम सामग्री की तौल करना । उचित मूल्य दुकान पर राशन सामग्री की उपलब्धता,हितग्राही की पात्रता एवं दुकान खुलने के दिन की सूचना प्रदर्शित न करना।

इनका कहना है

जिला आपूर्ति अधिकारी शैलेष कुमार शर्मा ने बताया राशन की कालाबाजारी की शिकायतें मिलने पर कालाबाजारी को रोकने के लिए अभियान चलाया जाएगा। सभी को निर्देश दिए गए हैं वे नियमों का पालन करें।
 

Tags: