सी-60 जवान मुस्तैद, सीमावर्ती इलाकों में रेड अलर्ट
नक्सल खोज मुहिम सी-60 जवान मुस्तैद, सीमावर्ती इलाकों में रेड अलर्ट
डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली। नक्सलियों के शहीद सप्ताह के मद्देनजर जिला पुलिस विभाग ने जिले से सटी सीमाओं को पूरी तरह सील कर दिया है। साथ ही रेड अलर्ट जारी करते हुए सी-60 जवानों की टीमों को नक्सल खोज मुहिम के लिए रवाना कर दिया है। नक्सलियों की विध्वंसक घटनाओं को रोकने ग्रामीण क्षेत्र के आदिवासियों के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करने का निर्णय भी पुलिस विभाग ने लिया है। नक्सली 28 जुलाई से 3 अगस्त के बीच अपने मृत साथियों की याद में सप्ताह मनाते हंै। इस कारण जिले में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। ग्रामीणों की दहशत को कम करने के लिए एक सप्ताह पूर्व से ही जिला पुलिस अधीक्षक अंकित गोयल के मार्गदर्शन में गांव-गांव में पुलिस दादालोरा खिड़की योजना के माध्यम से विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
जनजागरण सम्मेलनों के साथ जनमैत्रेय सम्मेलन और किसानों के लिए कृषि सम्मेलन का आयोजन कर ग्रामीणों को विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है। नक्सलियों ने पर्चों से ली पूर्व सरपंच के हत्या की जिम्मेदारी : नक्सल शहीद सप्ताह आरंभ होने के पूर्व ही नक्सलियों ने जिले के ग्रामीण इलाकों में पर्चें फेंककर पूर्व सरपंच रंगा मडावी के हत्या की जिम्मेदारी ली है। पर्चों में नक्सलियों ने यह आरोप भी लगाया कि, पूर्व सरपंच रंगा मडावी ने भामरागढ़ तहसील के येर्रा गांव निवासी एक युवती की हत्या की थी। मात्र पुलिस ने मडावी के खिलाफ किसी तरह की कार्रवाई नहीं की। इसी कारण जनअदालत के फैसले के अनुसार 20 जुलाई को रंगा मडावी की हत्या की गयी।
नक्सलियों ने ली पूर्व सरपंच के हत्या की जिम्मेदारी
सप्ताह आरंभ होने के पूर्व नक्सलियों ने जिले के ग्रामीण इलाकों में पर्चें फेंककर पूर्व सरपंच रंगा मडावी के हत्या की जिम्मेदारी ली है। पर्चों में नक्सलियों ने आरोप भी लगाया कि, पूर्व सरपंच मडावी ने भामरागढ़ तहसील के येर्रा गांव निवासी एक युवती की हत्या की थी। पुलिस ने मडावी पर कार्रवाई नहीं की। इसी कारण उसकी हत्या की।