चूल्हे पर रोटियां सेंककर महिला कांग्रेस ने जताया केंद्र सरकार का विरोध
गड़चिरोली चूल्हे पर रोटियां सेंककर महिला कांग्रेस ने जताया केंद्र सरकार का विरोध
डिजिटल डेस्क, देसाईगंज (गड़चिरोली)। तत्कालीन यूपीए सरकार के कार्यकाल में वर्ष 2014 में 400 रुपयों में रसोई गैस आसानी से उपलब्ध होता था। लेकिन अब केंद्र की मोदी सरकार द्वारा सभी जीवनावश्यक सामग्री पर मूल्यवृध्दि कर आम जनता को हलाकान किया है। रसोई गैस की कीमत 1 हजार 150 रुपयों तक बढ़ गयी है। इस मूल्यवृध्दि के खिलाफ शुक्रवार को कांग्रेस की महिला कार्यकर्ताओं ने स्थानीय फव्वारा चौक में चूल्हों पर रोटियां सेंककर केंद्र सरकार का निषेध किया। देसाईगंज तहसील महिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष आरती लहरी के नेतृत्व में यह आंदोलन किया गया। इस समय कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। आंदोलनकर्ताओं ने कहा कि पेड़ों की अवैध कटाई रोकने और गांवों को धुआंमुक्त बनाने के लिए यूपीए सरकार ने रसोई गैस पर सब्सिडी की योजना शुरू की थी।
मात्र वर्तमान में मोदी सरकार ने सब्सिडी की योजना बंद की। रसोई गैस में बड़े पैमाने पर वध्दि की है। अपने 9 वर्षों के कार्यकाल में केंद्र सरकार सभी आवश्यक सामग्री पर मूल्य वृध्दि की है। जिससे आम नागरिकों की कमर पूरी तरह टूट गयी है। इस अांदोलन में गड़चिरोली जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष नंदू नरोटे, दिलीप घोडाम, कांग्रेस कार्यकर्ता पिंकु बावणे, नरेश लिंगायत, महिला तहसील अध्यक्ष आरती लहरी, आमगांव की सरपंचा रूपलता बोदेले, अनुसूचित जाति सेल की सचिव समिता नंदेश्वर, विमल मेश्राम, मनीषा तेठे, आशा कुर्वे, अनिता चौधरी, सोमन घोरमोडे, उर्मिला सोडरकार, लीला सिध्दमवार, जया रामटेके आदि समेत अन्य कार्यकर्ता दर्जनों की संख्या में शामिल हुए थे।