उत्तर प्रदेश: लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर बस और कार के बीच टक्कर, 5 की मौत, 18 घायल
उत्तर प्रदेश: लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर बस और कार के बीच टक्कर, 5 की मौत, 18 घायल
- हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई और 18 लोगों का इलाज चल रहा है
- लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर एक निजी बस और कार के बीच भीषण टक्कर
डिजिटल डेस्क, लखनऊ, एनआइ। कन्नौज में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर आज सुबह एक निजी बस और कार के बीच भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई और 18 लोगों का इलाज चल रहा है। बस दरभंगा (बिहार) से दिल्ली जा रही थी। इस घटना के बाद पुलिसबल मौके पर पहुंच गई और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया टक्कर इतनी भीषण थी कि बस के आगे वाले हिस्से के परखच्चे उड़ गए और बस लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे के बगल में गहरे गड्ढे में जा पलटी। बस को क्रेन की मदद से सीधा किया गया।
Kannauj: Five people died, at least 18 injured after a private bus hit another vehicle at Agra - Lucknow Expressway this morning. The injured have been taken to a hospital. The bus was going from Bihar"s Darbhanga to Delhi when the accident occured. pic.twitter.com/xg6YYFWYTI
— ANI UP (@ANINewsUP) July 19, 2020
प्राप्त जानकारी के अनुसार कन्नौज के सौरिख थाना क्षेत्र के लखनऊ आगरा एक्सप्रेस-वे कट के पास बस और SUV कार में जोरदार टक्कर हुई, जिसके बाद दोनों वाहन खाई में जा गिरे। इस हादसे के वक्त बस में मौजूद ज्यादातर सवारियां सो रही थी। ड्राइवर को भी झपकी आ गई जिसकी वजह से यह हादसा हुआ।
UDDA की मोबाइल टीम और पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच मृतकों और घायलों को मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। हादसा पीड़ितों के परिजनों को पुलिस टीम ने सूचना पहुंचा दी है। दुर्घटना की जानकारी मिलने पर DM, SP भी मौके पर पहुंचे है।