लापता बच्ची का तनस के ढेर में जला हुआ मिला शव
भंडारा लापता बच्ची का तनस के ढेर में जला हुआ मिला शव
डिजिटल डेस्क, साकोली (भंडारा) । सोमवार 28 नवंबर की शाम को घर के पास खेलते हुए लापता हुई आठ वर्षीय बच्ची का बुधवार 30 नवंबर को ग्राम के खेत में तनस के ढेर में जला हुआ शव मिला। घटना साकोली तहसील ग्राम पापडा / खुर्द की है। घटना सामने आने पर जिला पुलिस अधीक्षक लोहित मतानी समेत साकोली पुलिस थाने की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस इस बच्ची की पिछले 24 घंटे से तलाश कर रही थी। अंध्रश्रध्दा अथवा पुराने विवाद के चलते इस घटना को अंजाम दिए जाने का अंदेशा है । मृतक बालिका का नाम श्रध्दा किशोर सिडाम है।
जानकारी के अनुसार श्रध्दा पापडा खुर्द गांव के जिला परिषद प्राथमिक शाला में 3 री कक्षा में अध्यनरत थी। ग्रामपंचायत चुनाव कार्यक्रम के कारण सोमवार को शाला को दोपहर 1.30 बजे छुट्टी दे दी गई। श्रध्दा शाम 4.30 तक घर में अपनी बहन के साथ थी। इसके बाद श्रध्दा घर के बाहर परिसर में खेलने चली गई। लेकिन वह वापस नही लौटी। गांव में तलाश करने के बाद देर रात तक श्रध्दा का कहीं पता नहीं लगा। घटना की जानकारी पुलिस प्रशासन को दी गई। मंगलवार 10.30 बजे से पुलिस प्रशासन श्रध्दा की तलाश कर रहा था। जिला पुलिस अधीक्षक मामले पर नजर बनाए हुए थे। श्वान पथक की मदद से श्रध्दा की तलाश शुरू थी। इस बीच बुधवार 30 नवंबर को श्रध्दा का ग्राम के खेत में तनस के ढेर में शव मिला। जिसके बाद जिला पुलिस अधीक्षक लोहित मतानी, वरिष्ठ पुलिस अधिकारी व साकोली पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। अंधश्रध्दा अथवा परिवार के पुराने विवाद में आठ वर्षिय बच्ची की हत्या होने की बात कही जा रही है। पुलिस जांच कर रही है।