रिश्तेदार को ब्लैकमेल करने वाले बंटी-बबली गिरफ्तार

आनलाइन गेम का चक्कर रिश्तेदार को ब्लैकमेल करने वाले बंटी-बबली गिरफ्तार

Bhaskar Hindi
Update: 2022-10-12 06:08 GMT
रिश्तेदार को ब्लैकमेल करने वाले बंटी-बबली गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, नागपुर। जरीपटका में ऑनलाइन गेम के चक्कर में रिश्तेदार महिला को बंटी-बबली ने ब्लैकमेल कर उससे करीब 15 लाख रुपए ऐंठ लिए। ब्लैकमेलर बंटी और बबली का नाम अमित तिवारी (35) व उसकी पत्नी रेणुका तिवारी (30) है। दोनों को जरीपटका पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 

पहले ऑनलाइन गेम खेलने की लत लगाई : अमित सीताबर्डी में फुटपाथ पर कपड़े बेचता था। इस पर हत्या व अन्य कुछ आपराधिक मामले दर्ज हैं। जरीपटका क्षेत्र में रहने वाली 35 वर्षीय महिला इनकी रिश्तेदार है। बंटी-बबली ने पहले महिला को ऑनलाइन गेम की लत लगाई। इसके चक्कर में उसने एक व्यक्ति से 1 लाख रुपए कर्ज लिया। कर्ज को वापस करने उसने रेणुका से संपर्क किया।

रेणुका ने उसे भिसी के पैसे मिलेंगे, इसके लिए एक हफ्ता देने (पैसे जमा करने) का लालच दिया। पश्चात रेणुका ने अलग-अलग कारण बताकर महिला से कई बार पैसे लिए। रेणुका ने ससुर के इंशुरेंस का पैसे मिलने के नाम पर एक स्टॉम्प पेपर पर उसके हस्ताक्षर करा लिए। उसमें लिखा था ‘मैंने रेणुका के चचेरे ससुर की हत्या का प्रयास किया’। इसके बाद बंटी-बबली महिला को ब्लैकमेल करने लगे और एक साल में महिला से करीब 15 लाख रुपए ऐंठ लिए। फिर भी महिला को परेशान कर रहे थे। आखिरकार पीड़िता ने परेशान होकर जरीपटका थाने में शिकायत की। 
 

Tags:    

Similar News