पंढरपुर यात्रा के लिए परिवहन विभाग सतर्क , दौड़ेंगी 210 बसें
बुलढाणा पंढरपुर यात्रा के लिए परिवहन विभाग सतर्क , दौड़ेंगी 210 बसें
डिजिटल डेस्क, बुलढाणा | आषाढी पंढरपुर यात्रा 6 जुलाई से 16 जुलाई तक पंढरपुर जिला सोलापुर में रहेगी। इस यात्रा का प्रमुख महोत्सव आषाढी शुद्ध एकादशी रविवार, 10 जुलाई को रहेगा तथा बुधवार, 13 जुलाई को पूर्णिमा है। इस यात्रा के लिए परिवहन महामंडल सतर्क हुआ है। पंढरपुर यात्रा के लिए जिले की विविध डिपो से यात्रियों की सुविधा के लिए 210 बसेस दौड़नेवाली है। बता दे कि, किसी भी गांव से पंढरपुर जानेवाले कम से कम ५० यात्री मिलने पर उन यात्री को किराए की पूरी राशी एडवांस लेकर उस गांव से श्रध्दालु के लिए पंढरपुर के लिए डायरेक बस की सुविधा की गई है। यात्री की सुरक्षित सेवा के लिए एसटी महामंडल सभी डिपो से खास पंढरपुर यात्रा के लिए अधिक बसेस छोड़ने की भी व्यवस्था की जा रही है। इसलिए यात्री निजी वाहनों से यात्रा न करे ऐसा आवाहन विभाग नियंत्रक संदीप रायलवार व विभागीय यातायात अधिकारी अमृतराव कच्छवे ने किया है।