दुल्हन के भाई समेत तीन मित्रों पर लाठी से हमला

अमरावती दुल्हन के भाई समेत तीन मित्रों पर लाठी से हमला

Bhaskar Hindi
Update: 2022-05-30 12:35 GMT
दुल्हन के भाई समेत तीन मित्रों पर लाठी से हमला

डिजिटल डेस्क, अमरावती।  मोर्शी वरुड़ तहसील के सुरली में हुए विवाह समारोह के बाद मोर्शी से निकट येरला गांव में हुए स्वागत समारोह में मामूली विवाद के चलते हुई मारपीट में दूल्हन के चचेरे भाई संग तीन मित्रों को लाठी से पीटने की घटना हुई। घटना से विवाह समारोह में सनसनी फैल गई।  जानकारी के मुताबिक वरुड़ तहसील के सुरली स्थित सूरज प्रभाकर घोरपड़े की बहन का विवाह मोर्शी के निकट येराला निवासी प्रमोद दौलतराव निस्वादे के साथ 27 मई को हुआ। दूल्हे के मित्र डीजे पर जमकर नाचने लगे।

दुल्हन के भाई और मित्रों को यह बर्ताव सहन न होने से उन्होंने डीजे बंद कर दिया। इसका गुस्सा दूल्हे के रिश्तेदारों में था। शनिवार 28 मई को स्वागत समारोह रहने से इस स्वागत समारोह में दूल्हन का भाई सूरज घोरपड़े (18) और उसके कुछ मित्र सहभागी हुए थे। यहां पर भी दूल्हे के मित्रों ने नाचना शुरू किया। लेकिन एक दिन पहले दूल्हन के भाई द्वारा अचानक डीजे बंद करने का गुस्सा मन में रखकर स्वागत समारोह में शामिल हुए सूरज घोरपड़े व उसके मित्र अनूप पवार, मिलिंद पवार, आनंद पवार को दूल्हे के मित्रों ने लातघूसों से पीटा। जिससे वह अपने गांव सुरली जाने के लिए येरला बस स्टैंड की ओर निकल पड़े लेकिन पीछे से दो अज्ञात लड़कों ने उनका पीछा किया और उन पर लाठी से हमला किया। आखिर सूरज घोरपड़े ने मोर्शी पुलिस थाने में पहुंचकर शिकायत दर्ज की। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 324, 34 के तहत मामला दर्ज किया है। 

Tags:    

Similar News