दस्तावेज में नाम दर्ज करने मांगी रिश्वत, पटवारी और कोतवाल धराये
चंद्रपुर दस्तावेज में नाम दर्ज करने मांगी रिश्वत, पटवारी और कोतवाल धराये
डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर । गोंडपिपरी तहसील के धाबा पटवारी कार्यालय के पटवारी व कोतवाल को 2 हजार रुपए की रिश्वत लेते एसीबी ने रंगेहाथ धर दबोचा। पटवारी ओंकार संजय भदाडे और कोतवाल चंद्रकांत नेमचंद मुंजेकर ऐसे रिश्वत लेनेवालों के नाम है। कार्रवाई बुधवार 28 सितंबर को की गई। एसीबी से प्राप्त जानकारी के अनुसार धाबा निवासी शिकायतकर्ता खेती के काम करने के साथ डिग्री की शिक्षा भी ले रहा है। शिकायतकर्ता के दादी के नाम से ग्राम धाबा में खेत सर्वे नं. 143/2 में 0.81 हे.आर व ग्राम कोंढाणा में खेत सर्वे नं. 24 में 0.25 हे.आर. खेत जमीन है। 2 मई 2021 को उनका देहांत हुआ। मृत्यु के बाद दादी का नाम कम कर शिकायतकर्ता व उसके रिश्तेदारों के नाम उक्त सर्वे नंबर के सातबारा रेकार्ड पर दर्ज करने के काम हेतु 4 हजार रुपए की रिश्वत मांगी। इसके बाद शिकायतकर्ता ने मोबाइल एप के माध्यम से एसीबी में ऑनलाइन शिकायत दर्ज करवाई। शिकायत के आधार पर 26 सितंबर को धाबा के पटवारी कार्यालय में पटवारी के खिलाफ जांच पड़ताल की गई। उस दौरान पटवारी ने समझौते में 2 हजार की मांग की। 28 सितंबर को जाल बिछाकर पटवारी भदाडे ने शिकायतकर्ता के पास रिश्वत की मांग कर कोतवाल मुंजेकर के माध्यम से स्वीकार किए। इसके बाद एसीबी की टीम ने दोनों को पटवारी कार्यालय में रंगेहाथ पकड़ा। मामले की जांच चल रही है। कार्रवाई एसीबी के वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन पुलिस निरीक्षक जीतेंद्र गुरनुले व नरेशकुमार नन्नावरे, संदेश वाघमारे, राकेश जांभुलकर, काचोले, चालक सतीश सिडाम ने की।