रिश्वतखोर वेतन पथक अधीक्षक की जेल रवानगी
भंडारा एसीबी ने पकड़ा था रिश्वतखोर वेतन पथक अधीक्षक की जेल रवानगी
डिजिटल डेस्क, भंडारा। भंडारा एन्टी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने गुरुवार को शिक्षा विभाग की वेतन पथक अधीक्षक प्रतिभा मेश्राम को सेवानिवृत्त कनिष्ठ लिपिक से सेवानिवृत्ति बाद छुट्टी की नकद निधि निकालने के लिए 3500 रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया था। शुक्रवार को उन्हें जिला कारागार में रवाना किया गया है। इस संबंध में एन्टी करप्शन दल के उपअधीक्षक महेश चाटे ने बताया कि इस प्रकरण में जमानत पर शनिवार, 30 जुलाई को जिला न्यायालय में सुनवाई होगी। इस मामले की जांच पुलिस निरीक्षक अमित डहारे कर रहे हंै। गौरतलब है कि शिक्षा विभाग के शालेय कर्मचारियों की संगठनाओं द्वारा इससे पूर्व कर्मचारियों के बिल निकालने में विलंब करने के आरोप लगाते हुए वेतन पथक अधीक्षक के खिलाफ कई आंदोलन किए गए है। इस बीच कार्यालय में कर्मचारियों के साथ मटन पार्टी करने के बाद वेतन पथक अधीक्षक प्रतिभा मेश्राम सुर्खियों में आई थी। ऐसे में अब गुरुवार, 28 जुलाई को सेवानिवृत्त कनिष्ठ लिपिक के बिल निकालने के लिए प्रतिभा मेश्राम को 3500 रुपयों की रिश्वत स्वीकार करते हुए एसीबी टीम ने पंचों के सामने रंगेहाथ गिरफ्तार किया था। शुक्रवार को उन्हंे जिला कारागार में रवाना किया गया हैं।