रिश्वतखोर कोतवाल रंगेहाथ गिरफ्तार

नागपुर   रिश्वतखोर कोतवाल रंगेहाथ गिरफ्तार

Bhaskar Hindi
Update: 2023-03-03 10:08 GMT
  रिश्वतखोर कोतवाल रंगेहाथ गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, नागपुर। हिंगना के पटवारी कार्यालय के एक रिश्वतखोर कोतवाल चंद्रशेखर दीवानजी पारधी (32), नीलडोह निवासी को 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए एसीबी ने आईसी चौक हिंगना रोड पर रंगेहाथ दबोचा लिया। आरोपी ने पीड़ित व्यक्ति से प्लॉट का गांव नक्शा देने के बदले में रिश्वत मांगी थी। गुरुवार को आरोपी पकड़ा गया। आरोपी को करीब एक माह बाद जाल बिछाकर पकड़ा गया। 
योजना बनाकर आईसी चौक में दबोचा
एसीबी के अनुसार जयताला, हिंगना निवासी 35 वर्षीय व्यक्ति (पीड़ित) की मालकियत का प्लाॅट नं.-1 वंगरवाड़ी, एकात्मता नगर, डिगडोह में है। अपने इस प्लॉट का गांव नक्शा के लिए पटवारी कार्यालय, डिगडोह तहसील, हिंगना में अर्जी दी थी। इस दौरान उसकी मुलाकात पटवारी कार्यालय के कोतवाल चंद्रशेखर पारधी, वार्ड क्र.-4, जूनी बस्ती, नीलडोह निवासी से हुई।  उसने चंद्रशेखर से गांव नक्शा देने की गुजारिश की, लेकिन आरोपी चंद्रशेखर ने इसके ऐवज में 5 हजार रुपए की मांग की। पीड़ित रिश्वत नहीं देना चाहता था, इसलिए उसने एसीबी कार्यालय में 2 फरवरी को शिकायत कर दी। एसीबी ने मामले की छानबीन कर गुरुवार, 2 मार्च को आरोपी चंद्रशेखर को गिरफ्तार करने की योजना बनाई और उसे आईसी चौक पर रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ  एमआईडीसी  थाने में रिश्वतखोरी का मामला दर्ज किया गया है। एसीबी के अधीक्षक राहुल माकणीकर,   अपर पुलिस अधीक्षक मधुकर गीते के मार्गदर्शन में कार्रवाई की गई। एसीबी दस्ते की पुलिस उपअधीक्षक अनामिका मिर्जापुरे के नेतृत्व में  पुलिस निरीक्षक प्रवीण लाकड़े, प्रीति शेंडे, महिला नायब सिपाही सारंग बालपांडे,  गीता चौधरी, करूणा सहारे, दीपाली भगत, चालक महिला सिपाही हर्षलता भरड़कर ने कार्रवाई में सहयोग किया।    
 

Tags:    

Similar News