BJP सांसद अर्जुन सिंह के आवास के पास फिर हुआ बम विस्फोट, यहां देखें पूरा वीडियो
पश्चिम बंगाल BJP सांसद अर्जुन सिंह के आवास के पास फिर हुआ बम विस्फोट, यहां देखें पूरा वीडियो
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह के आवास के पास बम धमाका हुआ है। सांसद के उत्तरी 24 परगना स्थित आवास पर 8 सितंबर को भी हमला किया गया था। इस मामले की जांच सोमवार को ही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने अपने हाथ में ली है। बम विस्फोट के बाद अर्जुन सिंह ने वीडियो के साथ ट्वीट किया। उन्होंने कहा, 8 सितंबर को मेरे घर के सामने बम फेंके गए थे और आज सुबह घर के पीछे। अपराधियों को कोई डर नहीं है क्योंकि उनको टीएमसी और पश्चिम बंगाल पुलिस का संरक्षण प्राप्त है। उन्होंने कहा कि अपराधी खुले घूम रहे हैं, पुलिस तृणमूल की ‘दलदास’ बनी है। ऐसे हमलों से ना कभी डरा था और न डरूंगा।अर्जुन सिंह ने ट्वीट में गृह मंत्रालय और प्रधानमंत्री कार्यालय को टैग किया है।
8 सितंबर को मेरे घर के सामने बम फेंके गए थे और आज सुबह घर के पीछे।
— Arjun Singh (@ArjunsinghWB) September 14, 2021
अपराधियों को कोई डर नहीं है क्योंकि उनको @AITCofficial और @WBPolice का संरक्षण प्राप्त है।
अपराधी खुले घूम रहे हैं, पुलिस तृणमूल की ‘दलदास’ बनी है।
ऐसे हमलों से ना कभी डरा था और न डरूँगा। @PMOIndia @HMOIndia pic.twitter.com/UIo6jd70HS
बता दें कि इसस पहले भी 8 सिंतबर को पश्चिम बंगाल के बैरकपुर से भाजपा सांसद अर्जुन सिंह के घर पर बम से हमला हुआ था। घर के दरवाजे पर बीते मंगलवार देर रात को 3 देसी बम से हमला किया गया, इस घटना के वक्त सांसद अर्जुन सिंह घर पर नहीं थे। इस हमले में उनके परिवार को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। पुलिस हमले के कारणों की जांच कर रही है और घर में लगे सीसीटीवी कैमरों की पड़ताल रही है ताकि बम फेंकने वालों का पता लगाया जा सके।अर्जुन सिंह ने कहा कि यह उपचुनाव से पहले मुझे जान से मारने की कोशिश है, क्योंकि पार्टी ने मुझे भवानीपुर का इंचार्ज बनाया है। उन्होंने कहा कि इस घटना की जांच भी बंगाल सरकार करेगी और पहले की तरह ही मामले को रफा-दफा कर देगी। इस मामले में न एफआईआर होगी न कोई चार्जशीट दाखिल की जाएगी।