नाबालिग का फर्जी अकाउंट बनाकर इंस्टाग्राम पर ब्लैकमेलिंग
मामला दर्ज नाबालिग का फर्जी अकाउंट बनाकर इंस्टाग्राम पर ब्लैकमेलिंग
डिजिटल डेस्क, अमरावती। सोशल मीडिया पर नकली अकाउंट बनाकर लोगों से पैसे एंठे जा रहे हैं। नए-नए तरीके अपनाकर लोगों को ठगा जा रहा है। इसकी शिकायत लगातार बढ़ रही है। वहीं दूसरी ओर बदनामी कर ब्लैकमेलिंग का सिलसिला भी जारी है। इसी तरह नाबालिग का फर्जी अकाउंट बनाकर इंस्टाग्राम पर ब्लैकमेलिंग करने का मामला सामने आया है।
जानकारी के अनुसार गाडगे नगर थाना क्षेत्र निवासी नाबालिग का चचेरा भाई नागपुर में रहता है। पिछले दो दिन से उसके ही बहन के नाम पर अज्ञात आरोपी ने नकली अकाउंट बनाकर इंस्टाग्राम पर नकली मैसेज भेज रहा था। जब इसकी जानकारी नाबालिग को पता चली तो अज्ञात आरोपी ने परिवार के और भी कई सदस्यों को अश्लील मैसेज भेज ब्लैकमेलिंग करने लगा। पश्चात नाबालिग ने सारी हकीकत अपने घरवालों को बताई। मामला साइबर सेल पहंुचा। नाबालिग की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।