काले हिरण के शिकारियों ने तीन पुलिसकर्मियों को  मौत के घाट उतारा,   सीएम चौहान ने मृतक पुलिस परिजनों को एक -एक करोड़ रूपए देने का ऐलान किया

मध्यप्रदेश काले हिरण के शिकारियों ने तीन पुलिसकर्मियों को  मौत के घाट उतारा,   सीएम चौहान ने मृतक पुलिस परिजनों को एक -एक करोड़ रूपए देने का ऐलान किया

Bhaskar Hindi
Update: 2022-05-14 03:36 GMT
काले हिरण के शिकारियों ने तीन पुलिसकर्मियों को  मौत के घाट उतारा,   सीएम चौहान ने मृतक पुलिस परिजनों को एक -एक करोड़ रूपए देने का ऐलान किया
हाईलाइट
  • शिकारियों और पुलिस के बीच गोलीबारी

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्यप्रदेश के गुना में देर रात शुक्रवार पुलिस और बदमाशों के बीच ताबड़तोड फायरिंग हुई जिसमें तीन पुलिसकर्मियों की मौत होना बताया जा रहा है।घटना गुना जिले के आरा पुलिस थाने के  सागा बरखेड़ा गांव की बताई जा रही है, मिली  जानकारी के मुताबिक पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कुछ शिकारी हिरणों को मारकर ले जा रहे है, मिली सूचना के आधार पर शिकारियों को पकड़ने के लिए पुलिस पहुंची तभी शिकारी बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। जिसमें तीन पुलिस कर्मी शहीद हो गए।

गुना में 3 पुलिसकर्मियों की हत्या की घटना को लेकर मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री आवास पर बैठक जारी है। राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, DGP सहित पुलिस के बड़े अधिकारी बैठक में मौजूद हैं। गुना के अधिकारी बैठक में वर्चुअली शामिल हुए हैं

सूबे के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान घटना को लेकर करीब  साढ़े नौ बजे मीटिंग करेंगे। सब इंसपेक्टर राजकुमार जाटव के साथ उनके तीन सहायक पुलिसकर्मी आरक्षक नीरज भार्गव और संतराम की मौत होने की पुष्टि हुई है, आज तक न्यूज चैनल के मुताबिक कुछ बदमाश लोग काले हिरण को मारकर ले जा रहे थे।

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि अपराधी चाहे जो कोई हो उन्हें  छोड़ा नहीं जाएगा। मंत्री ने सख्त से सख्त कार्रवाई करने को कहा। सीएम खुद मामले की मानिटरिंग कर रहे है। उन्होंने एक हाई लेवल कमेटी बुलाई है जिसमें गृहमंत्री, मुख्य सचिव,डीजीपी, एडीजी समेत कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौजूद होने की खबर है। 
मौके पर पहुंची पुलिस ने मृत हिरणों के चार सिर, एक मृत मोर पक्षी के शव  को बरामद किया है। 
 

Tags: