सड़क की मरम्मत के लिए भाजपा ने किया चक्काजाम आंदोलन
ग्रामीण हुए शामिल सड़क की मरम्मत के लिए भाजपा ने किया चक्काजाम आंदोलन
डिजिटल डेस्क,एटापल्ली (गड़चिरोली)। जिला प्रशासन ने एटापल्ली-कसनसुर मार्ग के नवीनीकरण का कार्य तीन वर्ष पूर्व मंजूर किया है लेकिन अब तक यह कार्य आरंभ नहीं किया गया। वर्तमान में पूरी तरह जर्जर अवस्था में पहुंची यह सड़क दुर्घटनाओं को न्यौता दे रही है। सरकार का ध्यानाकर्षण करने और सड़क मरम्मत करने की मांग काे लेकर मंगलवार, 15 मार्च को भाजपा ने सैकड़ों ग्रामीणों के साथ तोड़सा क्रासिंग पर चक्काजाम आंदोलन किया गया। इस समय पुलिस का कड़ा बंदोबस्त भी रखा गया था। बता दें कि, 36 किमी की एटापल्ली-कसनुसर सड़क इन दिनों पूरी तरह बदहाल हो गयी है। जगह-जगह गड्ढे पड़ जाने के कारण वाहन चालकों को अपनी जान हथेली में लेकर सफर करना पड़ रहा है। लगातार की गयी मांग के बाद प्रशासन ने तीन वर्ष पूर्व सड़क मरम्मत के लिए निधि उपलब्ध करवायी और कार्य आरंभ करने के निर्देश दिए। बावजूद इसके लोक निर्माण विभाग द्वारा अब तक कार्य आरंभ नहीं किया गया|
जिसके कारण वाहन चालकों समेत ग्रामीणों में तीव्र असंतोष व्यक्त हाे रहा है। सड़क मरम्मत का कार्य आरंभ करने की मुख्य मांग को लेकर मंगलवार को सैकड़ों नागरिकों ने भाजपा पदाधिकारियों के नेतृत्व में चक्काजाम आंदोलन किया। अांदोलन की गंभीरता को देखते हुए लोनिवि के अधिकारियों ने आंदोलन स्थल पर पहुंचकर होली के बाद मरम्मत का कार्य आरंभ करने का आश्वासन दिया। इसके बाद आंदोलन समाप्त किया गया। आंदोलन में भाजपा के प्रदेश सदस्य संदिप कोरेत, तोड़सा के सरपंच प्रशांत आत्राम, पंस उपसभापति जनार्धन नल्लावार, भाजपा तहसील अध्यक्ष विजय नल्लावार, पार्षद दीपक सोनटक्के, निर्मला नल्लावार, रेखा मोहुर्ले, बिरजु तिम्मा, तोड़सा के गांव पाटील रैजु पाटील गावडे, मिरवा गावडे, सुभाष आत्राम, भीवा गावडे, कन्ना ितम्मा समेत क्षेत्र के 10 गांवों के नागरिक सैकड़ों की संख्या में उपस्थित थे।