भाजपा जुटी तैयारी में और कांग्रेसी इंतजार में
स्नातक सीट भाजपा जुटी तैयारी में और कांग्रेसी इंतजार में
डिजिटल डेस्क, अमरावती । अमरावती विभाग की स्नातक सीट के लिए 6 माह पहले उम्मीदवार घोषित कर चुकी भाजपा अब नामांकन रैली की जोरदार तैयारी करने में जुटी है। 11 जनवरी को उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस व प्रदेशाध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले नामांकन भरवाने आ रहे हैं, जबकि कांग्रेसी अभी उम्मीदवार के नाम के इंतजार में हैं। इसके लिए सोमवार 9 जनवरी को कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले कार्यकर्ताओं की नब्ज टटोलने के लिए इर्विन चौक स्थित द अमरावती जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंक में बैठक लेंगे। उसके बाद वरिष्ठ पदाधिकारियों से चर्चा कर उम्मीदवार की घोषणा की उम्मीद है। भाजपा ने बडनेरा रोड स्थित दशहरा मैदान में 11 जनवरी को सभा लेने के लिए रविवार से पंडाल लगाना शुरू कर दिया है। विधायक प्रवीण पोटे, भाजपा अध्यक्ष किरण पातुरकर, जयंत डेहनकर, आदि ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया। वहीं, तरह-तरह की चर्चाएं भी चल रही है। जब सामने कोई उम्मीदवार नहीं दिखाई पड़ रहा है तो इतनी तैयारी की आवश्यकता करने की जरूरत है क्या? हालांकि भाजपा के उम्मीदवार डॉ. रणजीत पाटील का नामांकन भरवाने उपमुख्यमंत्री फडणवीस व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष बावनकुले आ रहे हैं।
चुनाव में कांग्रेसी गुटों का क्या ?
महाविकास आघाड़ी से कांग्रेस के कोटे में आई विधान परिषद की सीट के लिए उम्मीदवार घोषित नहीं किया। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष पटोले कार्यकर्ताओं की नब्ज टटोलने के साथ ही उम्मीदवार की घोषणा को लेकर आ रहे हैं लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह बना हुआ है कि कांग्रेस के अंतरकलह से िनकल पाएंगे क्या? यदि देशमुख गुट का उम्मीदवार हुआ तो खोड़के गुट उनके पक्ष में मतदान करेगा। वहीं, कांग्रेस की विधायक सुलभा खोड़के को पटोले के आने पर मंच पर जगह नहीं दी जाती है तो क्या इस समय उनकी क्या भूमिका रहेगी यह भी एक बड़ा सवाल है।