बीईओ, बीआरसीसी ने किया पांचवी-आठवीं परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण

पवई बीईओ, बीआरसीसी ने किया पांचवी-आठवीं परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण

Bhaskar Hindi
Update: 2023-03-26 10:48 GMT
बीईओ, बीआरसीसी ने किया पांचवी-आठवीं परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण

डिजिटल डेस्क,पवई नि.प्र.। 25 मार्च से प्रारंभ हो चुकी पांचवी-आठवीं बोर्ड परीक्षा के विधिवत संचालन के निरीक्षण दौरा में बीईओ गजेंद्र सिंह बुंदेला, बीआरसीसी डॉ. अरविंद सिंह, प्राचार्य मोहम्मद रजा खान की गठित उडऩदस्ता टीम ने विभिन्न केंद्रों का औचक निरीक्षण किया।  परीक्षा प्रभारी रघुवीर तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि पवई विकासखंड अंतर्गत 55 परीक्षा केंद्रों में कक्षा पांचवी के  4377 परीक्षार्थियों में से 3990 परीक्षार्थी तथा आठवीं में 4059 परीक्षार्थियों में से  3511 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए। किसी भी केंद्र मे नकल का कोई प्रकरण नहीं बना। बीआरसीसी डॉ. अरविंद सिंह ने प्रधानाध्यापकों एवं शाला स्टाफ  से सौ प्रतिशत छात्र उपस्थिति की अपील की। बीआरसी एवं जन शिक्षा केंद्र स्तर पर बनाए गए कंट्रोल रूम से परीक्षा संबंधित गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जा रही है। 

Tags:    

Similar News