टॉवर, होर्डिंग के पास रहते हैं तो हो जाएं सावधान!

दुर्घटना का खतरा टॉवर, होर्डिंग के पास रहते हैं तो हो जाएं सावधान!

Bhaskar Hindi
Update: 2023-04-26 07:35 GMT
टॉवर, होर्डिंग के पास रहते हैं तो हो जाएं सावधान!

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। पिछले सप्ताह पुणे के पिंपरी-िचंचवाड़ में सर्विस रोड पर मौजूद एक लोहे का होर्डिंग तेज हवा के साथ गिरने के कारण 5 लोगों की मौत हो गई थी। उसके बाद चंद्रपुर में गायत्रीनगर में एक मोबाइल टॉवर एक घर पर गिर गया था। इस घटनाओं से होर्डिंग और टॉवर की सुरक्षा व स्ट्रक्चर पर सवाल खड़े हो गए हैं। चंद्रपुर में सैंकड़ों होर्डिंग और टॉवर है किंतु पता चला है कि कई का स्ट्रक्चर ऑडिट ही नहीं हुआ है। कई अवैध रूप से बने  हैं।   ऐसे में भविष्य में आंधी-तूफान के कारण कभी भी धराशायी होकर जीवितहानि होने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता। ऐसे में मनपा ने विशेष ध्यान देकर कार्रवाई करने की आवश्यकता है।

 गौरतलब है कि, चंद्रपुर में बस स्टैंड उड़ान पुल परिसर के साथ शहर के विविध मार्गोँं  पर बड़े-बडे लोहे के होर्डिंग है।  इनमें से कुछ अवैध रूप से लगे हैं। इसके अलावा शहर के कई स्थानों पर बड़े-बड़े टॉवर खड़े हैं। तीन दिन पूर्व ही गायत्रीनगर में 131 फीट का मोबाइल टॉवर धराशयी होकर एक घर पर गिर गया। सौभाग्य से इसमें कोई जीवित हानी नहीं हुई। शहर में कई अनाधिकृत टॉवर व होर्डिंग लगे हैं। मनपा के संबंधित अधिकारी व कर्मचारियों को पता होने के बावजूद ध्यान नहीं देने का आरोप लगाया जा रहा है। ऐसे घटना टालने के लिए अनाधिकृत टॉवर व होर्डिंग पर कार्रवाई करने की मांग की जा रही है। 

अवैध निर्माणकर्ताओं पर कार्रवाई हो
दरम्यान भविष्य में अनहोनी घटना टालने के लिए चंद्रपुर के अनधिकृत मोबाइल टॉवर, होर्डिंग निर्माण करनेवालों पर फौजदारी कार्रवाई करने की मांग को लेकर जनविकास सेना ने मनपा आयुक्त को ज्ञापन दिया है। साथ ही मोबाइल टॉवर दुर्घटना की जांच करें, मोबाइल टॉवर व होर्डिंग्ज अधिकृत होने पर उसका स्ट्रक्चरल ऑडिट कर खतरनाक स्थिति के मोबाइल टॉवर्स व होर्डिंग तत्काल निकालने की मांग पप्पू देशमुख ने की। उसके बाद आयुक्त ने शहर के सभी मोबाइल टॉवर का स्ट्रक्चरल ऑडिट करने के आदेश दिए हैं। नियमों का उल्लंघन कर टॉवर व होर्डिंग्ज निर्माण करनेवालों पर फौजदारी कार्रवाई करने का आश्वासन भी दिया है। 
 

Tags:    

Similar News