बनगांव बाइपास की वारदात, आरोपी पेटी कांट्रेक्टर ने रचा था षडय़ंत्र
कांट्रेक्टर लूट कांड बनगांव बाइपास की वारदात, आरोपी पेटी कांट्रेक्टर ने रचा था षडय़ंत्र
डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। बनगांव रिंगरोड पर बुधवार सुबह कांट्रेक्टर से दिनदहाड़े देशी कट्टा के बल पर लूट की वारदात सामने आई थी। वारदात के २४ घंटे के भीतर पुलिस ने लूट करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। एक आरोपी फरार है। आरोपियों से लूटी गई सोने की चैन, नकदी, मोबाइल, कार की चाबी जब्त की गई है। वारदात में इस्तेमाल देशी कट्टा भी आरोपियों से जब्त किया गया है।
एसपी विनायक वर्मा ने बताया कि बुधवार को आरोपियों ने कांट्रेक्टर रंजीत चटर्जी को फोन कर बनगांव बाइपास पर साइड दिखाने के बहाने बुलाया था। यहां आरोपियों ने कट्टे के दम पर लूट की वारदात को अंजाम दिया था। साइबर टीम की मदद से संदेही गाडरीढाना निवासी ४६ वर्षीय कनई पिता दीनाबंधु विश्वास को पकड़ा गया। पूछताछ में सामने आया कि कनई पेशे से पेटी कांट्रेक्टर है। पैसों की तंगी से जूझ रहे कनई ने साथियों के साथ मिलकर लूट की वारदात को अंजाम दिया था। कनई के साथी अमरवाड़ा के दीघावानी निवासी २३ वर्षीय संतकुमार पिता महेतर भलावी, अमरवाड़ा के भुडक़ुमढाना निवासी २४ वर्षीय रामदास पिता कलीराम मरकाम को गिरफ्तार किया है। एक आरोपी अमरवाड़ा के भुडक़ुमढाना निवासी ३६ वर्षीय सुरेश पिता गोपाल इवनाती फरार है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा ३९४, ३४, २५ आम्र्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
आरोपियों की गिरफ्तारी करने वाली टीम-
लूट के आरोपियों की गिरफ्तारी करने वाली टीम में कुंडीपुरा थाना प्रभारी महेन्द्र भगत, धरमटेकड़ी चौकी प्रभारी दिनेश बघेल, प्रधान आरक्षक शिवकरण, विनय, इंद्रजीत, सुरेन्द्र, रणजीत, आरक्षक योगेश, जीवन रघुवंशी, संजय तुरकर, आदित्य रघुवंशी, नितिन ङ्क्षसह शामिल है। एसपी श्री वर्मा ने आईजी उमेश जोगा से टीम को तीस हजार रुपए के इनाम से पुरुस्कृत करने पत्राचार किया है।