एक्सपायरी दवा जलाने के मामले में फार्मासिस्ट के एक इन्क्रीमेंट पर रोक

सतना एक्सपायरी दवा जलाने के मामले में फार्मासिस्ट के एक इन्क्रीमेंट पर रोक

Bhaskar Hindi
Update: 2022-12-10 11:31 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क सतना। मैहर ब्लॉक के बदेरा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में एक्सपायरी डेट की दवाइयां जलाने के मामले को गंभीरता से लेते हुए सीएमएचओ डॉ एलके तिवारी ने फार्मासिस्ट विनायक पटेल के एक वार्षिक इन्क्रीमेंट पर रोक लगा दी है। सीएमएचओ ने बताया कि शिकायत मिली थी कि बदेरा पीएचसी में सरकारी दवाइयां एक्सपायरी हो गईं थीं। नियमों के तहत  दवाइयों को पैक कर जिला स्टोर भेजवाने की वजाए फार्मासिस्ट ने अस्पताल के बाहर ही दवाइयां जला दी थी। सीएमएचओ के निर्देश पर जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ विजय आरख ने इस मामले की जांच की थी। जांच प्रतिवेदन मिलते ही सीएमएचओ ने कार्रवाई की। डॉ एलके तिवारी ने बताया कि जांच के दौरान बदेरा अस्पताल के स्टोर में भी एक्सपायरी डेट की दवाइयां मिलीं थीं।

Tags:    

Similar News