अजीम प्रेम जी फाउंडेशन ने झारखंड को 12,700 पीपीई किट और 20,300 एन-95 मास्क दान दिए

अजीम प्रेम जी फाउंडेशन ने झारखंड को 12,700 पीपीई किट और 20,300 एन-95 मास्क दान दिए

Bhaskar Hindi
Update: 2020-07-17 16:21 GMT
अजीम प्रेम जी फाउंडेशन ने झारखंड को 12,700 पीपीई किट और 20,300 एन-95 मास्क दान दिए

डिजिटल डेस्क, रांची। अजीम प्रेमजी फाउंडेशन ने कोरोना की रोकथाम के लिये गुरुवार फिया फाउंडेशन की ओर से झारखंड सरकार को लगभग 3.28 करोड़ रुपए की मेडिकल किट प्रदान कीं। आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि इन मेडिकल किटों में 12,700 पी पी ई किट, 20,300 एन -95 मास्क, 5 ट्रू नेट मशीन और 2 थर्मो फिशर आरएनए एक्सट्रैक्टर मशीन शामिल हैं ।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस सहयोग के लिए अजीम प्रेमजी फाउंडेशन को धन्यवाद देते हुए कहा कि सभी के सहयोग से कोरोना के खिलाफ चल रही जंग में जीत हासिल करेंगे।

Tags: