संत रविदास जयंती पर आयुष मेले का आयोजन

पवई संत रविदास जयंती पर आयुष मेले का आयोजन

Bhaskar Hindi
Update: 2023-02-06 11:22 GMT
संत रविदास जयंती पर आयुष मेले का आयोजन

डिजिटल डेस्क पवई नि.प्र.। संत रविदास जयंती के उपलक्ष्य में पूरे प्रदेश में राष्ट्रीय आयुष मंत्रालय एवं आयुष विभाग मध्यप्रदेश शासन के द्वारा आयुष मेले का आयोजन किया गया। जिसका उद्देश्य लोगों को आयुर्वेदिक एवं होम्योपैथिक दवाइयों के प्रति जागरूक करने एवं आयुर्वेदिक उपचार के प्रति सजग बनाना है साथ ही नि:शुल्क आयुर्वेद एवं रोग चिकित्सा शिविर औषधीय पौधों की प्रदर्शनी तथा आयुष नवरत्न प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इसी के तहत पवई के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में विधायक प्रहलाद लोधी की अध्यक्षता में आयुष मेले का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न बीमारियों से पीडित मरीजों का होम्योपैथिक व आयुर्वेदिक दवाओं के माध्यम से इलाज किया गया। लोगों को आयुर्वेदिक पद्धति व होम्योपैथिक दवाओं के लाभ बताएं। कार्यक्रम में जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मोहिनी आनंद मिश्रा, नगर परिषद अध्यक्ष बसंत दहायत, जिला महामंत्री दीपेंद्र सिंह परमार, मण्डल अध्यक्ष भाजपा मधु गुलाब सोनी, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत पन्ना अशोक चतुर्वेदी, एसडीएम रचना शर्मा, तहसीलदार ज्योति राजपूत, थाना प्रभारी डी.के. सिंह पुष्पेंद्र पटेल, अरुण नगायच, रामभुवन बागरी, कान्हु राजा, जमुना खटीक, संतोष कुशवाहा, डॉ. एम.एल. चौधरी, डॉ. ओमहरि शर्मा, प्रमोद नगायच, आनंद विजय सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि व स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे। कार्यक्रम का आयोजन डॉ. पी.के. नायक के द्वारा किया गया। 

Tags:    

Similar News