मध्यांचल बैंक में चोरी की कोशिश, खिड़की की ग्रिल काटकर घुसे मुखौटाधारी बदमाश
सतना मध्यांचल बैंक में चोरी की कोशिश, खिड़की की ग्रिल काटकर घुसे मुखौटाधारी बदमाश
डिजिटल डेस्क सतना। कोलगवां थाना अंतर्गत बस स्टैंड में संचालित मध्यांचल ग्रामीण बैंक में चोरी की कोशिश से हड़कंप मच गया है। खिड़की की ग्रिल काटकर अंदर घुसे मुखौटाधारी बदमाश लॉकर काटने में नाकाम रहे, जिससे बड़ी वारदात टल गई। पुलिस ने बताया कि गोपाल कॉम्पलेक्स के प्रथम तल पर मध्यांचल बैंक की ब्रांच संचालित होती है, जहां शनिवार दोपहर को कर्मचारी काम करने पहुंचे तो चैनल गेट के बगल में लगी खिड़की की ग्रिल कटी मिली, जिससे सभी लोग सकते में आ गए। चोरी की आशंका पर फौरन थाने में सूचना दी गई, जिस पर सब इंस्पेक्टर केएन मिश्रा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गए। शाम को एडिशनल एसपी सुरेन्द्र जैन ने साइबर टीम और फ्रिंगर प्रिंट विशेषज्ञ अजीत सिंह के साथ बैंक का मुआयना किया। चोरों को पकडऩे के लिए 4 टीमें बनाई गई हैं।
साढ़े 5 घंटे बैंक में रहे बदमाश ---
पुलिस ने जब बैंक के अंदर जाकर मुआयना किया तो सीसीटीवी कैमरों की तार कटी मिली। गनीमत रही कि बदमाश अपने साथ डीवीआर नहीं ले गए थे, लिहाजा कनेक्शन जोड़कर रिकार्डिंग खंगाली गई, जिसमें रात 11 बजकर 5 मिनट पर 2 अज्ञात बदमाश पीछे की दीवार से छत पर चढ़ते दिखाई दिए, जिन्होंने चेहरे पर मुखौटे लगा रखे थे। लगभग साढ़े 3 घंटे तक छत के रास्ते अंदर घुसने की कोशिश करने के बाद रात ढाई बजे चोर छत से नीचे आ गए और गैस कटर से मेन गेट के बगल में लगी खिड़की की ग्रिल काटकर अंदर पहुंच गए। बैंक में घुसते ही दोनों बदमाशों ने सीसीटीवी कैमरे की तार काट दी और काफी देर तक लॉकर काटने की जुगत भिड़ाते रहे। कोई तरकीब काम नहीं आने पर चोर बैंक से बाहर निकल आए।
पहली बार मुखौटे का इस्तेमाल ---
चोरी में नाकाम रहने के बाद नकाबपोश बदमाश गैस कटर, सिलेंडर एवं मुखौटे बिल्डिंग की छत पर रखे कबाड़ व कचरे के बीच में छिपाकर चंपत हो गए। बिल्डिंग की सर्चिंग के दौरान उक्त सामान बरामद होने से यह अनुमान लगाया जा रहा है कि चोरों को शनिवार के दिन बैंक खुलने की उम्मीद नहीं थी, लिहाजा रात में चोरी की एक और कोशिश के इरादे से सामान छोड़ गए। वहीं जिले में यह पहली बार है जब बैंक में चोरी करने वालों ने पहचान छिपाने के लिए मुखौटे का इस्तेमाल किए जाने से भी चुनौती बढ़ गई है। पुलिस अब पुरानी वारदातों को खंगालने के अलावा प्रदेश के सभी जिलों और पड़ोसी राज्यों की पुलिस से मिलती-जुलती चोरियों की जानकारी जुटा रही है। संदिग्धों की तलाश के लिए बैंक के अलावा बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और रीवा रोड में जगह-जगह लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।