अशोकनगर में ASI ने की खुदकुशी, सुसाइड नोट में प्रताड़ना का आरोप
अशोकनगर में ASI ने की खुदकुशी, सुसाइड नोट में प्रताड़ना का आरोप
Bhaskar Hindi
Update: 2017-12-23 10:23 GMT
डिजिटल डेस्क,अशोकनगर। शहर के बहादुर नगर थाने में पदस्थ ASI सतीश रघुवंशी ने खुदकुशी कर ली। सतीश ने मोबाइल टॉवर पर फांसी लगाकर आत्महत्या की। मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है जिसमें उसने कुछ पुलिसकर्मियों के नाम लिखे है जिनकी प्रताड़ना से तंग आकर उन्होंने खुदकुशी की है।
बताया जा रहा है कि घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंचे परिजनों ने हंगामा शुरु कर दिया। आक्रोशित परिजनों ने सिटी कोतवाली पहुंचकर जोरदार हंगामा किया। लोंगों ने कोतवाली परिसर में पथराव भी किया।
ASI सतीश की जेब से मिले सुसाइड नोट में TI बीएस गौर, रवि कौशल, ब्रजमोहन और दयाराम के नाम लिखे हैं। सुसाइडनोट में काम के दबाव और प्रताड़ना के कारण आत्महत्या करने की बात लिखी है। सतीश सिंह रघुवंशी ने यह भी कहा है कि अब उनके परिवार की जिम्मेदारी पुलिस विभाग की है।