5 हजार की रिश्वत लेते एएसआई धराया
एसीबी ने की आलापल्ली में कार्रवाई 5 हजार की रिश्वत लेते एएसआई धराया
डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली। एक मामले में शिकायतकर्ता से मामला दर्ज न करने ओर जब्त की गई दोपहिया लौटाने की शर्त पर 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए एक सहायक पुलिस उपनिरीक्षक को एसीबी की टीम ने मंगलवार को रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार पुलिस अधिकारी का नाम अहेरी निवासी बाजीराव सोमजी सिडाम (55) बताया गया है। मिली जानकारी के अनुसार, एक मामले में शिकायतकर्ता के खिलाफ आलापल्ली पुलिस मदद केंद्र में अपराध दर्ज किया गया था, जिसमें संबंधित अपराधी की एक दाेपहिया भी जब्त की गई थी। इस मामले में किसी भी प्रकार का अपराध दर्ज न करने और दोपहिया लौटाने के लिए आरोपी सहायक पुलिस उपनिरीक्षक बाजीराव सिडाम ने शिकायतकर्ता से 30 हजार रुपए रिश्वत की मांग की।
शिकायतकर्ता की रिश्वत देने की इच्छा न होने के कारण उन्होंने इस मामले की शिकायत गड़चिरोली एसीबी टीम से की। शिकायत के प्राप्त होते ही एसीबी की टीम ने जाल बिछाया। आलापल्ली पुलिस मदद केंद्र में छापामार कार्रवाई की। इस दौरान सहायक पुलिस उपनिरीक्षक सिडाम को 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया। इस मामले में अहेरी पुलिस स्थाना में आरोपी एएसआई सिडाम के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। कार्रवाई एसीबी के पुलिस उपाधीक्षक अविनाथ भामरे, सहायक पुलिस उपनिरीक्षक प्रमोद ढोरे, पुलिस हवलदार नत्थु धोटे, पुलिस िसपाही राजेश पद्मगिरवार, श्रीनिवास संगोजी, किशोर ठाकुर, ज्योत्सना वसाके, तुलसीराम नवघरे आदि ने की।